• पृथ्वी (Earth):  पृथ्वी शुक्र और मंगल के मध्य स्थित ग्रह है ।
  • यह सूर्य से दूरी के अनुसार तीसरा ग्रह है।
  • पृथ्वी की सूर्य से औसत दूरी 14 करोड़ 95 लाख 98 हजार 5 सौ किमी० [ = 1 Astronomical Unit —A.U.)] है ।
  • सूर्य से इसकी निकटतम दूरी (Perihelion) 14-73 करोड़ किमी० तथा अधिकतम दूरी (Aphelion) 15.2 करोड़ किमी० है ।
  • सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश पहुँचने में 8 मिनट 18 सेकण्ड (498 सेकण्ड) लगता है।
  • आकार के अनुसार यह पांचवाँ सबसे बड़ा तथा चौथा सबसे छोटा ग्रह है
  • इसका औसत व्यास लगभग 12,740 किमी० है ।
    •  विषुवत्रेखीय व्यास – 12,756 किमी०
    • ध्रुवीय व्यास  – 12, 714 किमी०
  • पृथ्वी की आकृति – गोलाकार है किन्तु यह ध्रुव पर कुछ चिपटा तथा विषुवत रेखा पर कुछ फुला हुआ है। पृथ्वी की इस लगभग गोलाकार आकृति को लध्वक्ष गोलाभ (Oblate Spheriod / Ellipsoid / Geoid) कहा जाता है ।
  • परिक्रमण (Revolution) या वार्षिक गति : यह सूर्य की परिक्रमा 1,07,160 किमी० प्रति घंटे की गति से 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 45-51 सेकण्ड (या 365.25636 दिन या 365 1⁄4 दिन में पूरी करती है ।
    • पृथ्वी अपने कक्ष (Orbit) पर  दीर्घवृतीय या अण्डाकार मार्ग (elliptical path) पर चक्कर काटती है।
    • पृथ्वी अपने कक्ष पर 66 1⁄2° झुकी हुई है।
    • परिक्रमण के कारण पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन होता है ।
    • यदि पृथ्वी अपने कक्ष पर परिक्रमण बंद कर दे तो पृथ्वी के आधा भाग पर सदैव एक ऋतु तथा शेष आधा भाग पर सदैव दूसरा ऋतु रहेगा ।
  • घूर्णन (Rotation) या दैनिक गति:
    • पृथ्वी अपने अक्ष या धुरी (axis) पर पश्चिम से पूर्व की ओर 1,610 किमी० प्रति घंटे की गति से 23 घंटे 56 मिनट 4.091 सेकण्ड में एक पूरा चक्कर काटती है।
    • पृथ्वी अपने अक्ष पर 23°26’59” (लगभग 23  1⁄2° ) अक्षांश झुकी हुई है।
    • घूर्णन के कारण पृथ्वी पर दिन-रात होते हैं।
    • यदि पृथ्वी अपने अक्ष पर घूर्णन बंद कर दे तो पृथ्वी का आधा भाग सदैव प्रकाश में रहेगा तथा शेष आधा भाग सदैव अंधकार में ।
  • द्रव्यमान (Mass) व घनत्व (Density): पृथ्वी का द्रव्यमान 5.976 x 1024 किग्रा० है ।
  • पृथ्वी का घनत्व 5.52 ग्राम प्रति घन सेमी० है।
  • संरचना (Structure): पृथ्वी की आंतरिक संरचना सियाल (Sial), सीमा (Sima) और निफे (Nife) से हुई है।
  • पृथ्वी को नीला ग्रह (Blue Planet) भी कहा जाता है क्योंकि अंतरिक्ष से यह नीला दिखाई देता है। नीला दीखने का कारण जल है । 
  • वायुमंडल (Atmosphere): पृथ्वी के ऊपर वायुमंडल का आवरण है ।
  • उपग्रह (Satellite) : पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह चन्द्रमा (Moon) है ।