पुष्पा टेटे

« Back to Glossary Index
  • पुष्पा टेटे : आदिवासी समुदाय के मुद्दों को उठाया- पुष्पा टेटे एक्टिविस्ट, लेखिका और पत्रकार हैं. इन्होंने नेतरहाट आंदोलन और कोइलकारो आंदोलन में हिस्सा लिया है.
  • ये ‘जनहूल नामक ‘ पत्रिका से जुड़ीं. इन्होंने प्रभात खबर के लिए कई वर्षों तक लिखा. बाद में मासिक पत्रिका ‘झारखंड लहर’ का संपादन किया. ‘झारखंड धारा‘ और ‘हम दलित‘ पत्रिका में भी लिखती रहीं. ‘ग्राम स्वराज अभियान‘ और ‘स्वशासन पत्रिका‘ का संपादन किया.
  • फिलहाल पाक्षिक अखबार ‘झारखंड एक्सप्रेस’ की संपादक और प्रकाशक हैं.  उनकी पुस्तक ‘आसारी तेरेसा : एक आदिवासी महिला की संघर्षगाथा‘ काफी चर्चित रही है. लेखन के जरिये झारखंड के आदिवासी मुद्दों को उठा रही हैं.