• भारत निर्वाचन आयोग/ चुनाव आयोग
  • स्वायत्त एवं अर्ध-न्यायिक (quasi-judicial) संस्थान
  • स्थापना – 25 जनवरी 1950
  • मुख्य चुनाव आयुक्तराजीव कुमार (25वें)
  • पहली महिला मुख्य चुनाव आयुक्त =  वी. एस. रामादेवी
  • भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त – सुकुमार सेन
  • पहली बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2011 में मनाया गया था,
  • राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 विषय वस्तु – ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ है।
  • इस साल 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 मनाया जा रहा है।
  • चुनाव आयोग की कॉफी टेबल बुक ‘इंडिया वोट्स 2024:  saga of democracy’ ।
  • 61वाँ संविधान संशोधन , 1988-  मतदान की आयु सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष
  • भारतीय संविधान के भाग XV (अनुच्छेद 324 – 328) –  चुनावों से जुड़े प्रावधान हैं.
  • अनुच्छेद 324 –  चुनाव आयोग की नियुक्ति और चुनावों के नियंत्रण, निर्देशन, और अधीक्षण से जुड़े प्रावधान हैं.
  • अनुच्छेद 325– हर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक सामान्य मतदाता सूची होती है.
  • अनुच्छेद 326 वोट देने का अधिकार –  हर राज्य में लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार के आधार पर होते हैं
  • अनुच्छेद 327 – संसद को किसी राज्य के विधानसभा चुनाव, संसद के चुनाव, निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन, और चुनाव क्षेत्रों की तैयारी से जुड़े प्रावधान करने का अधिकार है.
  • अनुच्छेद 328 -राज्य विधानमंडल को अपने सदन के चुनाव से जुड़े प्रावधान करने का अधिकार है.
  • भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India – ECI) ने सभी मतदान केंद्रों की डिजिटल मैपिंग के लिए गरुड़ (Garuda) ऐप लॉन्च किया है
  • चुनाव आयोग ने National Icon  सच्चिन तेंदुलकर को बनाया