- नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान(Nanda Devi National Park) स्थापना- 1982 ई
स्थिति – चमोली
क्षेत्रफल – 624 वर्ग किमी
मुख्यालय- जोशीमठ
यह उद्यान सर्वाधिक ऊंचाई (5431 मी) पर स्थित है।
यह दो भागों में बंटा है – भीतरी व बाहरी ।
भीतरी में नंदा देवी पर्वत, रमनी ग्लेशियर व ऋषि ग्लेशियर भी है।
यहां से ऋषिगंगा नदी बहती है।
नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान में पहुंचने का सर्वप्रथम श्रेय एरिक शिपटन तथा टिलमैन को जाता है। जिन्होंने 1936 में नंदा देवी का सफल आरोहण किया था ।
1988 ई में यूनेस्कों ने इसे विश्व विरासत में शामिल किया है।