- दादा भाई नौरोजी (Dadabhai Naoroji ) (4 सितंबर 1825 – 30 जून 1917) “भारत के ग्रैंड ओल्ड मैन” और “भारत के अनौपचारिक राजदूत” के नाम से भी जाना जाता है.
- वे ब्रिटिश संसद के सदस्य बनने वाले पहले भारतीय-एशियाई थे. नौरोजी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक साझेदारों में से एक थे. दादाभाई नौरोजी का जन्म 4 सितंबर, 1825 को बंबई में हुआ था.
- दादाभाई नौरोजी ने बंगाल में अंग्रेज़ अफ़सरों द्वारा किए जा रहे चरम भ्रष्टाचार का ड्रेन थ्योरी के तौर पर खुलासा किया था. उन्होंने अंग्रेज़ों समेत पूरी दुनिया को बताया था कि भारत से कैसे सोना और पैसा लूटकर इंग्लैंड ले जाया जा रहा है.
- दादाभाई नौरोजी ने साल 1861 में लंदन जोरोस्ट्रियन एसोसिएशन की स्थापना की और साल 1865 में उन्होंने लंदन इंडिया सोसायटी की स्थापना की. वे 1907 तक इसके अध्यक्ष रहे. उन्होंने 1 दिसंबर, 1866 को द ईस्ट इंडिया एसोसिएशन की स्थापना की और इसके सचिव बने.