• थैलस, पौधे के शरीर को कहते हैं जिसमें जड़, तना, और पत्तियां नहीं होतीं. थैलस वाले पौधों को थैलोफ़ाइट्स कहा जाता है.
    • थैलस, शैवाल, कवक, लाइकेन, और कुछ लिवरवॉर्ट में पाया जाता है.
  • ब्रायोफाइटा – ब्रायोफाइटा को पहली बार 1883 में आइकलर द्वारा हेपेटिका और मुस्सी नामक दो समूहों में वर्गीकृत किया गया था।
    • इसके अन्तर्गत वे सभी पौधें आते हैं जिनमें वास्तविक संवहन ऊतक नहीं होते
    • ये स्थल या जल दोनों में उगते हैं।
    • इस उभयचर कहते हैं।
    • इनमें प्रजनन की क्रिया जेमा द्वारा होता है।
    • पृथ्वी पर उगने वाला पहला पादप moss (काई) जो ब्रायोफाइटा में आता है।