शास्त्रीय संगीत में कई तरह के ताल होते हैं. जैसे- एकताल – (12 ताल) तीन ताल – (16 ताल) दादरा ताल – दादरा ताल में छह बीट्स होते हैं. इसे छह बीट या तीन बीट ताल भी कहा जाता है. दादरा ताल का इस्तेमाल अक्सर कव्वाली, भजन, गजल, लोक संगीत, और फ़िल्मी गीतों में किया जाता है. कहरवा ताल – 8 बीट्स रूपक ताल – (7 ताल) झप ताल – (10 ताल) Follow FBJoin WhatsAppSUBSCRIBE YoutubeRelated Articles: Khortha Ke Ritu Geet (खोरठा के ऋतु गीत – 1)