• सेफ़्टी लैंप (safety lamp) का आविष्कार ब्रिटिश रसायनज्ञ सर हम्फ़्री डेवी (Humphry Davy) ने 1815 में किया था.
  • यह लैंप ज्वलनशील वातावरण में इस्तेमाल किया जाता है.
  • इसे कोयला खदानों में मीथेन और अन्य ज्वलनशील गैसों की वजह से होने वाले विस्फोटों के खतरे को कम करने के लिए बनाया गया था.