- जेम्स एंड्रयू ब्राउन-रामसे को लॉर्ड डलहौजी के नाम से भी जाना जाता है।
- उन्होंने 1848-1856 तक भारत के गवर्नर-जनरल के रूप में कार्य किया।
- लॉर्ड डलहौजी का ‘व्यपगत का सिद्धांत‘ / विलय नीति / हड़प नीति या चूक की नीति
- व्यपगत का सिद्धांत साल 1848 में लागू किया गया था
- अगर किसी राज्य का कोई प्राकृतिक उत्तराधिकारी नहीं होता, तो उस राज्य को ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया जाएगा.
- व्यपगत का सिद्धांत लागू करने के कुछ उदाहरण:
- सतारा (1848),
- जैतपुर (1849),
- संबलपुर (1849),
- बघाट (1850),
- उदयपुर (1852),
- झांसी (1853),
- नागपुर (1854).