टाइटेनियम

« Back to Glossary Index
  • 22 : Ti-Titanium (टाइटेनियम) :  को Wonder element के नाम से जाना जाता है।
  • यह एक हल्की धातु है जिसका रंग चांदी जैसा सफ़ेद होता है.
  • टाइटेनियम की खोज ब्रिटिश रेवरेंड विलियम ग्रेगर ने 1790s में की थी. 
  • टाइटेनियम को पहले मेनाकानाइट कहा जाता था . 
  • टाइटेनियम, आग्नेय चट्टानों और उनसे बनी तलछट में पाया जाता है. 
  • टाइटेनियम को व्यावसायिक रूप से रूटाइल (टाइटेनियम डाइऑक्साइड – TiO2) और इल्मेनाइट (लौह-टाइटेनियम ऑक्साइड – FeTiO3) जैसे अयस्क खनिजों से निकाला जाता है.