• संगीत उद्योग में ग्रैमी अवार्ड (मूल नाम ग्रामोफोन अवार्ड ) अमेरिका में (NARAS – National Academy of Recording Arts and Sciences) या (LARAS – Latin Academy of Recording Arts and Sciences) देती है।
  • यह वार्षिक आयोजन वर्ष 1958 के कलाकारों का सम्मान करने के लिये वर्ष 1959 में शुरू किया गया था।
  • रविशंकर वर्ष 1968 में ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय थे। उन्होंने “सर्वश्रेष्ठ चैंबर संगीत प्रदर्शन” की श्रेणी में “वेस्ट मीट्स ईस्ट” नामक एल्बम के लिए जीता था।
  • तबला वादक ज़ाकिर हुसैन और गायक शंकर महादेवन के फ्यूज़न म्यूज़िक ग्रुप शक्ति ने “दिस मोमेंट” के लिये सर्वश्रेष्ठ ग्लोबल म्यूज़िक एल्बम का 66वाँ ग्रैमी अवार्ड (2024) जीता है।