- आम तौर पर, ज़्यादातर स्तनधारियों में सात ग्रीवा कशेरुका (cervical vertebrae) होते हैं.
- रीढ़ की हड्डी में कुल 33 कशेरुक होते हैं. इनमें से सात ग्रीवा कशेरुका (cervical vertebrae), 12 वक्षीय कशेरुका ( Thoracic vertebrae), पांच कटि कशेरुका ( Lumbar vertebrae), पांच त्रिकास्थि (Sacrum vertebrae)और चार अनुमस्तिष्क कशेरुका (Coccyx vertebrae)होते हैं.गर्दन के क्षेत्र में C1 से C7 तक 7 ग्रीवा कशेरुक मौजूद होते हैं । सिर के भार को इन ग्रीवा कशेरुकाओं द्वारा समर्थित किया जाता है।