- गोपबंधु दास ओड़िशा के एक सामाजिक कार्यकर्ता, स्वतंत्रतता संग्राम सेनानी एवं साहित्यकार थे।
- उन्हें उत्कळ मणि के नाम से जाना जाता है। उत्कलमणि (ओडिशा का रत्न) की उपाधि गोपबंधु दास को प्रफुल्ल चंद्र रॉय, एक प्रख्यात बंगाली रसायनज्ञ और शिक्षाविद् द्वारा दी गई थी।
- ओड़िशा वासी उनको “दरिद्रर सखा” रूप से स्मरण करते हैं।