- कोचेरिल रमन नारायणन (Kocheril Raman Narayanan) भारत के दसवें राष्ट्रपति थे, जो 25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002 तक पद पर रहे। के.आर. नारायणन (K. R. Narayanan) भारत के पहले दलित राष्ट्रपति और देश का सर्वोच्च पद पाने वाले पहले मलयाली व्यक्ति थे। वह लोकसभा चुनाव में मतदान करने वाले और राज्य विधानसभा को संबोधित करने वाले पहले राष्ट्रपति थे।