- कृष्णराव शंकर पण्डित (1894- 1989) भारत के एक संगीतकार थे जिन्हें ग्वालियर घराने का प्रमुख गायक माना जाता है, उन्होंने संगीत से सम्बन्धित अनेक लेख एवं 8 पुस्तकों की रचना की है.
- उन्होंने शंकर गन्धर्व महाविद्यालय की स्थापना की.
- कृष्णरावजी न केवल ख्याल गायिकी की पुरानी शैली के निर्विवाद गुरु थे, बल्कि वे टप्पा, तराना, चतुरंग और ठुमरी प्रस्तुत करने में भी माहिर थे.