ए.ओ. ह्यूम

« Back to Glossary Index
  • एलन ऑक्टेवियन ह्यूम (Allan Octavian Hume) (4 जून 1829 – 31 जुलाई 1912 ) एक ब्रिटिश राजनीतिक सुधारक, पक्षी विज्ञानी, सिविल सेवक, और वनस्पतिशास्त्री थे.
  • उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की स्थापना दिसंबर 1885 में की थी. ह्यूम ने 1849 में बंगाल में भारतीय सिविल सेवा में प्रवेश किया. 1857 के भारतीय विद्रोह के बाद, भारत का नियंत्रण ईस्ट इंडिया कंपनी से ब्रिटिश साम्राज्य को हस्तांतरित कर दिया गया.
  • ह्यूम ने स्ट्रे फ़ेडर्स पत्रिका की भी स्थापना की, जिसमें उन्होंने और उनके ग्राहकों ने पूरे भारत के पक्षियों पर नोट्स रिकॉर्ड किए.
  • डॉ. सलीम अली ने उन्हें भारतीय पक्षीविज्ञान के ‘पिता’ के रूप में वर्णित किया था.