- उपधातु (Metalloids) : इसमें धातु तथा अधातु दोनों का गुण पाया जाता है । इसकी संख्या 7 है।
- उपधातु जिस रेखा पर स्थित है उसे Border line कहते हैं क्योंकि यह धातु तथा अधातु के बीच का Border है ।
- Al, Zn, Pb, के ऑक्साइड जैसे Al2O3, ZnO, PbO2, आदि उभयधर्मी अर्थात् अम्लीय एवं क्षारीय दोनों प्रकृति के होते हैं ।