उपग्रह (Satellites) :

  • वे आकाशीय पिण्ड जो अपने-अपने ग्रहों की परिक्रमा करते हैं उपग्रह कहलाते हैं।
  • इनमें भी अपना प्रकाश नहीं होता है और ये अपने ग्रह के साथ सूर्य की भी परिक्रमा करते हैं ।
  • ग्रहों के समान उपग्रहों का परिक्रमण पथ भी दीर्घवृतीय या अण्डाकार ( elliptical ) होता है ।
  • उपग्रह ग्रहों की अपेक्षा छोटे होते हैं।
  • अधिकतर उपग्रह उसी दिशा में अपने ग्रहों की परिक्रमा करते हैं जिस दिशा में वह ग्रह सूर्य की परिक्रमा करता है ।लेकिन कुछ उपग्रह ऐसे भी हैं जिनका मार्ग विपरीत दिशा में है ।
  • दो ग्रहों बुध तथा शुक्र का कोई उपग्रह नहीं हैं ।
  • सौरमंडल में जितने ज्ञात उपग्रह हैं उनमें गैनीमीड (Gaynmede) सबसे बड़ा तथा डीमोस (Deimos) सबसे छोटा है । 
  • पृथ्वी (1 उपग्रह ) :  चन्द्रमा (Moon)
  • मंगल (2  उपग्रह )  : फोबोस एवं डीमोस
  • बृहस्पति ( उपग्रह )  : गैनीमीड, इओ, यूरोपा, कैलिस्टो, लो
  • शनि (1 उपग्रह )  : टाइटन, येपेटस, रिया, डियोन, टीथिस, एटलस, लापेटस, हेलेन, प्रोमेस, फोइबे
  • अरुण (1 उपग्रह )  : मिरण्डा, एरिअल, अम्ब्रीएल, टाइटेनिया, ओबेरॉन, बेलिण्डा, आफेलिया
  • वरुण (1 उपग्रह )  : ट्रिटोन तथा नेरेइड