- ईरान की राजधानी – तहरान (Tehran)
- ईरान की मुद्रा – तोमान (पूर्व में – Iranian Rial)
- ईरान शिया बाहुल्य देश है ।
- यहाँ ‘दस्त-ए-कबीर’ व ‘दस्त-ए-लुट’ लवणीय रेगिस्तान हैं।
- ईरान की सबसे ऊँची चोटी‘देमबंद’ है जो एल्बुर्ज़ पर्वत का भाग है।
- अरब सागर के तट पर ईरान का चाबहार बंदरगाह स्थित है ।
- यहाँ का अबादान शहर तेल शोधन केंद्र के लिये प्रसिद्ध है।
- ‘कारून’ यहाँ की एक महत्त्वपूर्ण नदी है।
- ट्रांस ईरानियन रेलवे कैस्पियन सागर को फारस की खाड़ी से जोड़ती है।