आयोडीन

« Back to Glossary Index
  • 53 : I-Iodine/आयोडीन :आयोडीन, थायरॉयड ग्रंथि को थायरोक्सिन नामक हार्मोन बनाने में मदद करता है. यह हार्मोन शरीर के कई कार्यों को नियंत्रित करता है, जैसे कि दिल की धड़कन और पाचन.
  • इसकी कमी से घेंघा (Goitre) रोग होता है।
  • यह समुद्री शैवाल लेमीनेरीया ( Lemeneria) से प्राप्त होता है
  • विश्व आयोडीन अल्पता दिवस (World Iodine Deficiency Day), जिसे वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार निवारण दिवस भी कहा जाता है, प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को मनाया जाता है।
  • कृत्रिम वर्षा (क्लाउड सीडिंग) : इस प्रक्रिया में बादलों में सिल्वर आयोडाइड, पोटैशियम आयोडाइड, सूखी बर्फ़, तरल प्रोपेन, या नमक जैसे पदार्थों को छिड़का जाता है. इन पदार्थों से बादलों के अंदर होने वाली प्रक्रियाएं बदल जाती हैं और बारिश होती है.