अबिन्दुकता

« Back to Glossary Index

दृष्टि वैषम्य या अबिन्दुकता (Astigmatism ) :

  • यह दोष नेत्र लेंस के क्षैतिज (horizontal) या उर्ध्वाधर (vertical) वक्रता में अंतर आ जाने के कारण उत्पन्न होता है ।
  • इसमें नेत्र क्षैतिज दिशा में तो ठीक देख पाता है, परन्तु उर्ध्व दिशा में नहीं देख पाता है; या फिर नेत्र उर्ध्व दिशा में तो ठीक देख पाता है, परन्तु क्षैतिज दिशा में नहीं देख पाता है ।
  • इसके निवारण हेतु बेलनाकार लेंस (Cylindrical Lens) का प्रयोग किया जाता है ।