- हसरत मोहानी – इन्कलाब जिंदाबाद
- सैयद फ़ज़ल-उल-हसन (Syed Fazl-ul-Hasan or Hasrat Mohani,) एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और उर्दू भाषा के एक प्रसिद्ध कवि थे। उन्होंने 1921 में इंकलाब ज़िन्दाबाद का प्रसिद्ध नारा गढ़ा। कांग्रेस के अहमदाबाद सत्र में भारत के लिए पूर्ण स्वतंत्रता की मांग करने वाले वे पहले व्यक्ति थे।
- मौलाना हसरत मोहानी (1875-1951) जन्म उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले के मोहान कस्बे में हुआ था. उनका असली नाम सैयद फ़ज़ल-उल-हसन था. हसरत उनका तख़ल्लुस (कविता या ग़ज़ल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला उपनाम) था. मोहान में जन्म होने के कारण उनके नाम में ‘मोहानी’ जुड़ गया.