हरिषेण

« Back to Glossary Index
  • हरिषेण (Harishen) चौथी शताब्दी के समुद्रगुप्त की राजसभा के संस्कृत कवि और मन्त्री थे।
  • 345 ई में रचित उनकी सर्वाधिक प्रसिद्ध कृति प्रयाग प्रशस्ति है जिसमें समुद्रगुप्त की वीरता का वर्णन है।
  • प्रयाग प्रशस्ति’ को इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख के रूप में भी जाना जाता है। यह इलाहाबाद में पाया गया समुद्रगुप्त का स्तंभ शिलालेख है, और संस्कृत में लिखा गया है।