शुक्र
« Back to Glossary Index
  • शुक्र (Venus) : बुध के बाद यह सूर्य का निकटतम ग्रह है।
  • इसकी सूर्य से औसत दूरी 10 करोड़ 82 लाख किमी० है ।
  • यह आकार और भार में पृथ्वी के लगभग बराबर है।
  • इसलिए इसे पृथ्वी की बहिन (Earth’s Sister) तथा पृथ्वी का जुड़वाँ (Earth’s Twin ) भी कहा जाता है।
  • प्रातः पूर्वी आकाश में एवं सायं पश्चिमी आकाश में दिखायी पड़ने के कारण इसे क्रमशः भोर का तारा (Morning Star) तथा सांझ का तारा (Evening Star) भी कहते हैं । 
  • इसे अपनी धुरी पर एक चक्कर लगाने में 243 दिन लगता है।
  • यह अरुण ( Uranus) की भाँति पृथ्वी की विपरीत दिशा में अर्थात् पूर्व से पश्चिम दिशा में घूर्णन करता है ।
  • इसका द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान का 0.815 गुना है।
  • इसका घनत्व 5.2 ग्राम प्रति घन सेमी ० है ।
  • शुक्र ग्रह गर्म और तपता हुआ ग्रह है ।
  • यह सूर्य और चन्द्रमा को छोड़कर सबसे चमकीला दिखायी देता है ।
  • इसके चारों ओर सल्फ्यूरिक एसिड के जमे हुए बादल हैं ।
  • शुक्र ग्रह का वायुमंडल लगभग 97% कार्बन डाईऑक्साइड से भरा हुआ है ।
  • शुक्र का वायुमंडलीय दाब पृथ्वी के वायुमंडलीय दाब से 90 गुना ज्यादा है | 
  • बुध ग्रह की भाँति शुक्र ग्रह का भी कोई उपग्रह नहीं है ।