विलियम डिग्बी
      « Back to Glossary Index
      • ब्रिटिश राज के दौरान विलियम डिग्बी (William Digby) भारत में रहे, इस दौरान भारत में कई अकाल पड़े, 1870 के दशक का अकाल इसमें प्रमुख था। इन अकालों के लिए विलियम डिग्बी ने ब्रिटिश सरकार की नीतियों को ज़िम्मेदार ठहराया।
      • लंदन में 1889 में ‘ब्रिटिश कमेटी ऑफ इंडिया’ बनी। इसका सचिव विलियम डिग्बी था। इसका मकसद ब्रिटेन में लोगों के बीच भारतीय मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना था. 
      • इसी संस्था ने लंदन में भारतीय मसलों से अंग्रेजों को अवगत कराने के लिये ‘इंडिया’ नामक पत्रिका का प्रकाशन किया।