विट्ठल रामजी शिन्दे

« Back to Glossary Index
  • महर्षि विट्ठल रामजी शिन्दे ( 23 अप्रैल, 1873 – 2 जनवरी, 1944) महाराष्ट्र के सबसे बड़े समाजसुधारकों में से थे। उनका सबसे बड़ा योगदान अस्पृश्यता को मिटाना तथा दलित वर्ग को बराबरी पर लाना था।
  • विट्ठल रामजी शिंदे का जन्म 23अप्रैल सन 1873 को जामखंडी (कर्नाटक) में हुआ था।
  • दलित वर्ग मिशन समाज : प्रार्थना समाज की ओर से 18अक्टूबर 1906 को ‘डिप्रेस्ड क्लासेस मिशन‘ की स्थापना की गयी थी। विट्ठल रामजी शिंदे इसके महासचिव थे।
  • ऑल इंडिया डिप्रेस्ड क्लास एसोसिएशन, यानी अखिल भारतीय दलित वर्ग संघ, की स्थापना डॉ. बी. आर. अंबेडकर ने 8 अगस्त, 1930 को नागपुर में की थी.