माच गायन शैली

« Back to Glossary Index
  • माच हिन्दी शब्द मंच का अनुवाद है. माच का प्रदर्शन पहले होली के त्योहारों के आस-पास किया जाता है. 100-150 वर्ष पहले मालवा क्षेत्र के अखाड़ों में माच का प्रदर्शन मनोरंजन के लिए होता था. बाद में ओम प्रकाश शर्मा के दादा दौलतगंज अखाड़े के उस्ताद कालूराम ने माच के लिए नाटक लिखे उन्हें जयसिंहपुर अखाड़े के उस्ताद बालमुकुंद का साथ मिला. ओम प्रकाश ने भी अपने दादा से ही माच गायन शैली सीखी और बाद में उन्होंने भी नाटक लिखना शुरू किए. धीरे-धीरे इस कला ने जोर पकड़ लिया और त्योहारों पर मालवा बेल्ट में कलाकार इसे प्रदर्शित करने लगे. माच गीतों में बड़े ढोलक, सारंगी व अन्य वाद्य यंत्रों का उपयोग होता है. अब हारमोनियम का उपयोग भी कलाकार करते हैं. ओम प्रकाश शर्मा, को वर्ष 2024 में ‘पद्मश्री से सम्मानित किया गया.