भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

« Back to Glossary Index
  • 17 अक्टूबर 1920 को एम.एन. राय ने अवनी मुखर्जी, मोहम्मद अली और मोहम्मद शफीक के साथ मिलकर ताशकंद में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की।
  • मनबेंद्र नाथ रॉय (जन्म नरेंद्र नाथ भट्टाचार्य, जिन्हें एम.एन. रॉय के नाम से बेहतर जाना जाता है; 21 मार्च 1887 – 25 जनवरी 1954) मैक्सिकन कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (ताशकंद समूह) के संस्थापक थे।
  • भारतीय साम्यवादी पार्टी (Communist Party of India) भारत का एक साम्यवादी दल है। इस दल की स्थापना 26 दिसम्बर 1925 को कानपुर नगर में हुई थी। भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी स्थापना एम एन राय ने किया था। इसके स्थापना सम्मलेन की अध्यक्षता सिंगरावेलु चेट्टियार ने किया था।