प्लूटो
« Back to Glossary Index
  • बौने ग्रह या प्लूटोन्स (Dwarf Planets or Plutones) :   प्लूटो जैसे अन्य पिण्ड ।
  • बौने ग्रह या प्लूटोन्स के अन्तर्गत प्लूटो, चेरॉन, सेरेस एवं जेना (2003 यू बी 313) को शामिल किया गया है । 
  • प्लूटो या यम या कुबेर (Pluto ) : International Astronomical Union — IAU ने 2006 में प्राग (Prague) में संपन्न 26वीं महासभा में प्लूटो की ग्रह के रूप में मान्यता समाप्त कर दी है ।
  • क्यूपर बेल्ट में स्थित प्लूटो की खोज 1930 ई० में क्लाड टामवो ने की थी ।
  • प्लूटो का ग्रह का दर्जा समाप्त कर उसे बौने ग्रह (Dwarf Planets) की श्रेणी में रखा गया है। 
  • सूर्य से प्लूटो की दूरी 589 करोड़ किमी० है ।
  • इसका व्यास 2,300 किमी० है ।
  • यह सूर्य की परिक्रमा करने में 248 वर्ष लगाता है ।
  • प्लूटो की कक्षा ( orbit) वरुण (Neptune) की कक्षा को काटती है ।
  • यह अपनी धुरी पर 6.4  दिन में एक चक्कर लगाता है।
  • इसका घनत्व 2-03 ग्राम प्रति घन सेमी० है ।
  • यह पानी और मिथेन का जमा हुआ बर्फ का गोला है ।
  • इसके सतह का तापमान -220°C है । यह अत्यधिक ठंडा बौना ग्रह है ।