दक्षिणी गंगोत्री

« Back to Glossary Index
  • अंटार्कटिक में भारत : डॉ. गिरीराज सिरोही ( बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश) दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाले प्रथम भारतीय थे ।
  • भारत ने अपना अंटार्कटिक अभियान 1981-82 ई. में प्रारंभ किया । भारत का पहला अंटार्कटिक अभियान दल डॉ. सईद जहूर कासिम (Dr.Sayeed Zahoor Quasim) के नेतृत्व में 9 जनवरी, 1982 ई. को शुरू हुआ ।
  • भारत ने अंटार्कटिक में अपना पहला शोध केन्द्र (Research Station) दक्षिणी गंगोत्री 1983 ई. में स्थापित किया, जो अब नष्ट हो गया है ।
  • 1989 ई. में दूसरे भारतीय शोध केन्द्र मैत्री की स्थापना हुई ।
  • लार्समन हिल्स (अंटार्कटिक) में भारत ने अपना तीसरा अनुसंधान केन्द्र भारती स्थापित किया ।