- चीन (China ) जनसंख्या की दृष्टि से विश्व का प्रथम सबसे बड़ा देश है। क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का तीसरा सबसे बड़ा देश है।
- चीन की राजधानी – बीजिंग (Beijing) ; चीन की मुद्रा : ‘युआन’ (Renminbi – RMB)
- चीन का उत्तरी भाग मंगोलिया पठार का हिस्सा है। यहीं गोबी मरुस्थल स्थित है जो ठंडा मरुस्थल है।
- चीन के पश्चिमी भाग में ‘जुंगारिया बेसिन‘ स्थित है ।
- ‘लोएस’ मृदा से निर्मित पठारी क्षेत्र से हांगह्वो नदी का प्रवाह होता है।
- चीन को सोयाबीन एवं चाय की जन्मभूमि के रूप में जाना जाता है इसे कागज़, रेशम व बारूद का जनक भी कहा जाता है।
- चीन का ‘डकांग’ क्षेत्र वृहद् तेल भंडार व उत्पादन के लिये प्रसिद्ध है। ताईवान ‘फॉरमोसा द्वीप’ पर स्थित है।