चिन्नौर धान

« Back to Glossary Index
  • मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के चिन्नौर धान को 2021 में जीआई टैग मिला था.
  • महाराष्ट्र राज्य के भंडारा जिले में भी चिन्नौर की खेती की जाती है. ऐसे में महाराष्ट्र द्वारा भी जीआई टैग का दावा किया गया था, लेकिन अंततः मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले को ही मान्यता दी गई
  • मध्य प्रदेश में सबसे अधिक धान की पैदावार बालाघाट जिले में होती है. भरपूर धान की उपज के कारण इसे मध्य प्रदेश का धान का कटोरा भी कहा जाता है.