खादी आंदोलन
« Back to Glossary Index
  • खादी आंदोलन (Khadi Movement – 1918) : गांधीजी ने 1918 में भारत के गरीब गांवों के लिए राहत कार्यक्रम के तौर पर खादी आंदोलन की शुरुआत की थी. उन्होंने खादी को गरीबों के लिए आय का ज़रिया बनाने की सोची थी. गांधीजी का मानना था कि विदेशी उत्पादों पर निर्भरता से इनकार करके, भारत आत्मनिर्भरता और पहचान की स्पष्ट भावना की दिशा में काम कर सकता है.