Q. पश्चिमी सिंहभूम के पोटो हो का शहादत दिवस कब मनाया जाता है ?
Q. When is Poto Ho’s Martyrdom Day celebrated?
1 जनवरी को
उन्हें 1 जनवरी 1838 को जगन्नाथपुर में फांसी दी गई थी
पोटो हो का जन्म जगन्नाथपुर प्रखंड के राजाबाशा में हुआ था
ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ सेरंगसिया घाटी युद्ध के नायक है
1836 में कैप्टन विलकिंग्सन के आदेश पर ब्रिटिश सेना कोल्हान भेजी गई और नवंबर 1837 को टोटो प्रखंड के सेरंगसिया घाटी में युद्ध हुआ
जब कैप्टन आर्मस्ट्रांग के नेतृत्व में अंग्रेजी सेना सेरंगसिया घाटी पहुंची तो आदिवासियों ने तीरों का बौछार कर दी
इसमें ब्रिटिश सेना की हार हुई इसके बाद कैप्टन विलकिंग्सन ने इस विद्रोह को दबाने के लिए दमनकारी नीति अपनाया
और 8 दिसंबर 1837 को पोटो हो और उनके साथी को गिरफ्तार किया और बिना मुकदमा चलाए फांसी दे दी