टीवी शंकरनारायणन (TV Sankaranarayanan)

 टीवी शंकरनारायणन (TV Sankaranarayanan)

  • शंकरनारायणन का जन्म 7 March 1945 में मयिलादुथुराई (Mayiladuthurai), Thanjavur ,Tamil Nadu में हुआ था। 
  • कर्नाटक संगीतकार टीवी शंकरनारायणन का निधन 2 September 2022 को हो गया। 
  • वह कर्नाटक संगीत की मदुरै मणि अय्यर शैली के संगीतकार थे। 
  • उन्होंने 2003 में मद्रास संगीत अकादमी का संगीता कलानिधि पुरस्कार जीता
  • उन्हें 2003 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। 
  • उन्हें 1990 में Sangeet Natak Akademi Award से सम्मानित किया गया।  
  • टीवी शंकरनारायणन संगीतकारों तिरुवलंगल वेम्बु अय्यर(पिता -Vembu Iyer) और माता गोमती अम्मल  के पुत्र थे।
  • पुरंदर दास को कर्नाटक संगीत के पितामह कहा जाता ।