झारखण्ड राज्य में 60% माल की ढुलाई तथा 85 प्रतिशत यात्रियों की ढुलाई सड़क परिवहन के माध्यम से की जाती है।  राज्य में राजकीय राजमार्गों व सड़कों के विकास एवं सुदृढ़ीकरण हेतु 2015 ई. में झारखण्ड राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (State Highways Authority of Jharkhand – SHAI) का गठन किया गया है।  झारखण्ड आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 के अनुसार झारखण्ड राज्य में सड़क घनत्व (प्रति 1000 वर्ग किमी. पर सड़क की लंबाई) 159.78 किमी. है, जिसे 2025 तक 250 किमी. करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्तर पर सड़क घनत्व 385.78 किमी. प्रति 1000 वर्ग किमी. है।  झारखण्ड आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 के अनुसार झारखण्ड राज्य में जनसंख्या व वाहन का अनुपात 100:1 है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह अनुपात 83:1 है। परिवहन प्रणाली सड़क परिवहन रेल परिवहन वायु परिवहन 1. सड़क परिवहन  (a) राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway – NH)  एक से अधिक राज्यों को जोड़ने अथवा एक […]

login or Buy to access full contents. 1 Year Membership log in

झारखण्ड की परिवहन प्रणाली Transport system of jharkhand : SARKARI LIBRARY