कपड़ा समिति(Textiles Committee) का 58वां स्थापना दिवस

Q. 22 अगस्त, 2022 को कपड़ा समिति(Textiles Committee) ने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया ?

  1. 57 वां स्थापना दिवस

  2. 58वां स्थापना दिवस

  3. 60 वां स्थापना दिवस

  4. 61 वां स्थापना दिवस

ANS : 58वां स्थापना दिवस

EXPLANATION : 

  • 22 अगस्त, 2022 को कपड़ा समिति(Textiles Committee) ,कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार का  58वां स्थापना दिवस है। 

  • केन्‍द्रीय सचिव (वस्त्र) और कपड़ा समिति के अध्यक्ष –  श्री यू.पी. सिंह

  • कपड़ा समिति के सचिव और सीईओ –  श्री अजीत बी. चव्हाण

  • मुंबई में स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित होगा जिसका उद्घाटन कपड़ा समिति के अध्यक्ष श्री यू.पी. सिंह ने किया । 

  • उद्घाटन समारोह में “इम्‍पेरेटिव्‍स एंड वे फॉरवर्ड फॉर द इंडियन टेक्‍सटाइल सेक्‍टर एंड रोल ऑफ द टेक्‍सटाइल कमेटी” विषय पर विचार-विमर्श होगा। 

  • इसके बाद “इंडियन टेक्सटाइल्स: फ्रॉम ट्रेडिशन टू मॉडर्निटी” विषय वस्‍तु के साथ भारत के अद्वितीय वस्त्रों को प्रदर्शित करने वाला एक फैशन शो होगा।

  • कपड़ा समिति 1963 में संसद के एक कानून द्वारा स्थापित की गई थी और 1964 में अस्तित्व में आई थी।

Leave a Reply