Q. 22 अगस्त, 2022 को कपड़ा समिति(Textiles Committee) ने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया ?
57 वां स्थापना दिवस
58वां स्थापना दिवस
60 वां स्थापना दिवस
61 वां स्थापना दिवस
ANS : 58वां स्थापना दिवस
EXPLANATION :
22 अगस्त, 2022 को कपड़ा समिति(Textiles Committee) ,कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार का 58वां स्थापना दिवस है।
केन्द्रीय सचिव (वस्त्र) और कपड़ा समिति के अध्यक्ष – श्री यू.पी. सिंह
कपड़ा समिति के सचिव और सीईओ – श्री अजीत बी. चव्हाण
मुंबई में स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित होगा जिसका उद्घाटन कपड़ा समिति के अध्यक्ष श्री यू.पी. सिंह ने किया ।
उद्घाटन समारोह में “इम्पेरेटिव्स एंड वे फॉरवर्ड फॉर द इंडियन टेक्सटाइल सेक्टर एंड रोल ऑफ द टेक्सटाइल कमेटी” विषय पर विचार-विमर्श होगा।
इसके बाद “इंडियन टेक्सटाइल्स: फ्रॉम ट्रेडिशन टू मॉडर्निटी” विषय वस्तु के साथ भारत के अद्वितीय वस्त्रों को प्रदर्शित करने वाला एक फैशन शो होगा।
कपड़ा समिति 1963 में संसद के एक कानून द्वारा स्थापित की गई थी और 1964 में अस्तित्व में आई थी।