अमेरिका के स्टेटस्कूप(StateScoop) टॉप 50 ,2022 की सूची में दो भारतीय कृष्ण कुमार एडाथिल और निखिल देशपांडे शामिल

 MAY 2022 CURRENT AFFAIRS

Q.अमेरिका के स्टेटस्कूप(StateScoop) टॉप 50 ,2022  की सूची में किन दो भारतीयों को शामिल किया गया है?

ANS  : कृष्ण कुमार एडाथिल और निखिल देशपांडे को

EXPLANATION : 

  • कृष्ण कुमार एडाथिल (Krishna Kumar Edathil ) को स्टेट आईटी लीडर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया

  • एडाथिल Texas Department of Information Resources (DIR)  के लिए Enterprise Solution Services के निदेशक हैं, जिन्होंने यूएस में क्लाउड रैंकिंग(cloud ranking) में टेक्सास को आगे बढ़ाया है। उन्होंने राज्य का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी लॉन्च किया है।

  • निखिल देशपांडे को स्टेट लीडरशिप ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया

  • जॉर्जिया के मुख्य डिजिटल अधिकारी, निखिल देशपांडे ने राज्य की सोशल मीडिया उपस्थिति स्थापित करने और एक उद्यम व्यापक ओपन-सोर्स प्रकाशन प्रणाली के कदम का नेतृत्व करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Leave a Reply