Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. state legislature QuizSARKARI LIBRARYDream Plan Act Repeat AchieveMananjay Mahaatto 1 / 91. यदि किसी राज्य विधान सभा के निर्वाचन में निर्वाचित घोषित होने वाला प्रत्याशी अपना क्षिप्त राशि खो देता है तो उसका अर्थ है कि [IAS 1995] (a) मतदान बहुत कम हुआ । (b) बहुसदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन था (c) निर्वाचित प्रत्याशी की अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी पर विजय बहुत कम मतों से बनी । (d) निर्वाचन लड़नेवाले प्रत्याशियों की संख्या बहुत अधिक थी 2 / 92. राज्य विधान सभाओं में आंग्ल भारतीय समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व का प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा किया गया है ? [UPPCS 2015] (a) अनुच्छेद-330 (b) अनुच्छेद-331 (c) अनुच्छेद-332 (d) अनुच्छेद-333 3 / 93. राज्यों में मनी बिल प्रस्तुत किया जा सकता है (a) दोनों सदनों में से किसी सदन में (b) दोनों सदनों में परस्पर एक साथ (c) केवल विधान सभा में (d) केवल उच्च सदन में 4 / 94. भारत में विधान सभा चुनाव किस आधार पर होते हैं ? (a) एकल हस्तांतरीय मत (b) सीमित मताधिकार (c) आनुपातिक प्रतिनिधित्व (d) वयस्क मताधिकार 5 / 95. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य की विधान सभा की सीटों की संख्या सर्वाधिक है? CDS 2018) (a) पश्चिम बंगाल (b) बिहार (c) मध्य प्रदेश (d) तमिलनाडु 6 / 96. राज्य विधान सभा तथा लोक सभा में महिलाओं के लिए आरक्षण बिल में कितने आरक्षण की बात कही गई है? [SSC 2015] (a) 30% (b) 36% (c) 25% (d) 33% 7 / 97. राज्यों की विधान सभा को कितनी समयावधि के अंदर संवैधानिक सशोधन विधेयक को स्वीकार अथवा अस्वीकार करना पड़ता है ? (a) 14 दिन (b) 30 दिन (c) 6 माह (d) कोई निश्चित सीमा नहीं 8 / 98. विधान सभा में किसी दल के निर्वाचित सदस्यों के दल-बदल पर निम्नलिखित में से किसने प्रतिबन्ध लगाया है ? [UPPCS 1996] (a) संविधान का 52वाँ संशोधन कानून (b) जनता के प्रतिनिधित्व का कानून (c) संविधान का 42वाँ संशोधन कानून (d) संविधान का 44वाँ संशोधन 9 / 99. किसी विधान सभा में कोई धन विधेयक निम्न में से किसकी अनुमति के बिना प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है? [IAS 1989 UPPCS 2012] (a) राज्यपाल (b) मुख्यमंत्री (c) वित्त मंत्री (d) स्पीकर Your score is Restart quiz state legislature QuizPost published:October 12, 2023