Heat budget QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATOMore Questions Updated Soon 1 / 131. नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए- U.P.P.C.S. (Pre) 1997कथन (A) : वायुमण्डल अधिकांश ऊष्मा परोक्ष रूप से सूर्य से तथा प्रत्यक्ष रूप से पृथ्वी के धरातल से प्राप्त करता है। कारण (R) : पृथ्वी के धरातल पर सौर लघु तरंगें पार्थिव ऊर्जा की लंबी तरंगों में परिणत होती हैं। (a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है। (b) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है। (c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है। (d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है । 2 / 132. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- I.A.S. (Pre) 2007 अटलांटिक महासागर की तुलना में प्रशांत महासागर में तापमान का वार्षिक परिसर अधिक है। दक्षिणी गोलार्द्ध की तुलना में उत्तरी गोलार्द्ध में तापमान का वार्षिक परिसर अधिक है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2 3 / 133. पृथ्वी का अल्बेडो किसे दर्शाता है? a) वातावरण में CO2 की मात्रा b) वायुमंडल में नमी की मात्रा c) परावर्तित सौर विकिरण की मात्रा d) सौर विकिरण का अवशोषण 4 / 134. साफ रात मेघीय रातों की अपेक्षा अधिक ठंडी होती है। संघनन के कारण विकिरण के कारण आपतन के कारण चालन के कारण। 5 / 135. पृथ्वी की सतह पर पहुंचने वाली सौर ऊर्जा का लगभग कितना प्रतिशत वातावरण द्वारा अवशोषित किया जाता है? a) 50% b) 30% c) 20% d) 10% 6 / 136. पृथ्वी पर सबसे उच्चतम तापक्रम रिकॉर्ड किए जाते हैं- M.P.P.C.S. (Pre) 2010 (a) भूमध्य रेखा पर (b) 10° उत्तरी अक्षांश पर (c) 20° उत्तरी अक्षांश पर (d) 25° उत्तरी अक्षांश पर 7 / 137. पृथ्वी के ऊष्मा बजट में ग्रीनहाउस प्रभाव का क्या महत्व है? a) यह ऊष्मा को अंतरिक्ष में जाने से रोकता है b) यह ऊष्मा को पृथ्वी की सतह पर लाता है c) यह पृथ्वी की सतह को ठंडा करता है d) यह ऊष्मा को अंतरिक्ष में बढ़ाता है भूकम्प का सर्वप्रथम जहां उद्भव होता है, उसे 'भूकम्प मूल' कहते हैं तथा जहां पर भूकम्पीय तरंगों को सर्वप्रथम रिकॉर्ड किया जाता है, उसे अधिकेंद्र (Epicentre) कहते हैं ।कोकोस (COCOS) प्लेट मध्यवर्ती अमेरिका और प्रशांत महासागरीय प्लेट के बीच स्थित है।8 / 138. निम्नलिखित में से कौन-सा 'एल्बिडो' से संबंधित है ? U.P.P.C.S. (Pre) 2019 (a) संचार शक्ति (b) अवशोषित शक्ति (c) उत्सर्जक शक्ति (d) वापसी की शक्ति 9 / 139. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ? U.P.P.C.S. (Pre) 2002 (a) जलवाष्प निचले वायुमण्डल की अति परिवर्ती गैस है। (b) अधिकतम तापमान की मेखला विषुवत रेखा के सहारे पाई जाती है। (c) शीत कटिबंध उभय गोलाद्ध में ध्रुर्वामवृत्त एवं ध्रुवों के बीच उपस्थित है। (d) जेट वायु धाराएं अत्यधिक ऊंचाई की हवाएं हैं, जो धरातलीय मौसमी दशाओं को प्रभावित करती हैं। 10 / 1310. पृथ्वी के ऊष्मा बजट को संतुलित करने के लिए कौन सी प्रक्रिया महत्वपूर्ण होती है? a) संवहन b) विकिरण c) संचार d) सभी 11 / 1311. निम्नलिखित में से कौन-सा / सी एक अन्य तीनों की तुलना में अधिक सूर्यातप को परावर्तित करता/करती है ? I.A.S. (Pre) 2010 (a) बालू मरुस्थल (b) धान के फसलयुक्त भूमि (c) नवपात हिम से आच्छादित भूमि (d) प्रेयरी भूमि 12 / 1312. पृथ्वी के ऊष्मा बजट में कौन सी प्रक्रिया सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है? a) संचार b) विकिरण c) संवहन d) संक्षेपण 13 / 1313. सामान्यतया पृथ्वी की सतह से ऊंचाई बढ़ने के साथ तापमान में घटोत्तरी होती है, क्योंकि- I.A.S. (Pre) 2012 वायुमण्डल पृथ्वी की सतह से केवल ऊपर की ओर गर्म हो सकता है। ऊपरी वायुमण्डल में आर्द्रता अधिक होती है। ऊपरी वायुमण्डल में हवा कम घनी होती है। निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए- (a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3 (c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3 Your score is Restart quiz Solar radiation, heat budget and temperature QuizPost published:June 17, 2025