Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. Soil of india QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHAATTO 1 / 201. कथन (A): काली मिट्टी कपास की कृषि के लिये उपयुक्त होती है।कारण (R): उसमें नाइट्रोजन तथा जैव पदार्थ प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये: UPPSC Spl. (Mains), 2004 (a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R,A की सही व्याख्या है। (b) A तथा R दोनों सही हैं परंतु R,A की सही व्याख्या नहीं है। (c) A सही है, परंतु R गलत है। (d) A गलत है, परंतु R सही है। 2 / 202. निम्नलिखित में से मृदा अपरदन प्रक्रियाओं (Processes of Soil Erosion) के सही क्रम को पहचानिये: IAS, 2001 (a) आस्फाल अपरदन, परत अपरदन, रिल अपरदन, अवनालिका अपरदन (b) परत अपरदन, आस्फाल अपरदन, अवनालिका अपरदन, रिल अपरदन (c) रिल अपरदन, अवनालिका अपरदन, परत अपरदन, आस्फाल अपरदन (d) अवनालिका अपरदन, रिल अपरदन, परत अपरदन, आस्फाल अपरदन 3 / 203. भू-संरक्षण की परिरेखा बंधन विधि का प्रयोग कहाँ के लिये होता है? IAS, 2013 (a) प्रबल पवन क्रिया के अधीन मरू उपांत (b) नदी प्रवाहों के सन्निकट का, बाढ़ग्रस्त होने वाला निम्न समतल मैदान (c) अपतृण के बढ़कर फैलने की संभावना से युक्त गुल्म भूमि। (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 4 / 204. चंबल घाटी के खोह-खड्डों के निर्माण का कारण निम्नलिखित में से किस प्रारूप का अपरदन है? IAS, 1994 (a) आस्फालन (b) चादरी (c) क्षुद्र सरिता (d)अवनालिका 5 / 205. कथन (A): पश्चिम बंगाल की तुलना में आंध्र प्रदेश के शुद्ध रोपित क्षेत्र की उसके कुल क्षेत्रफल में प्रतिशतता कम है। कारण (R): अधिकांश आंध्र प्रदेश की मृदा मखरला (लैटेराइट) प्रकार की है। कूटः IAS, 2006 (a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R,A की सही व्याख्या है। (b) A तथा R दोनों सही हैं किंतु R,A की सही व्याख्या नहीं है। (c) A सही है, किंतु R गलत है। (d) A गलत है, किंतु R सही है। 6 / 206. मृदा का लवणीहभवन मृदा में एकत्रित सिंचित जल के वाष्पीकृत होने से पीछे छूटे नमक और खनिजों से उत्पन्न होता है। सिंचित भूमि पर लवणीभवन का क्या प्रभाव पड़ता है? IAS, 2011 (a) यह फसलों के उत्पादन में अत्यधिक वृद्धि लाता है (b) यह कुछ मृदाओं को अपारगम्य बना देता है (c) यह भौम जलस्तर को ऊपर ले आता है (d) यह मृदा के वायु अवकाशों को जल से भर देता है 7 / 207. भारतीय मृदाओं में जिस सूक्ष्म तत्त्व की सर्वाधिक कमी है, वह है UPPSC (Spl. & Mains), 2004 (a) तांबा (b) लोहा (c) मैंगनीज़ (d) जस्ता 8 / 208. मृदा संरक्षण के संदर्भ में निम्नलिखित प्रचलित पद्धतियों पर विचार कीजिये, IAS, 2010 सस्यावर्तन (फसलों का हेरफेर) बालू की बाड़ वेदिका निर्माण (टैरेसिंग) वायुरोध भारत में मृदा संरक्षण के लिये उपर्युक्त में से कौन-सी विधियाँ उपयुक्त समझी जाती हैं? (a) केवल 1, 2 और 3 (b) केवल 2 और 4 (c) कैवल 1, 3 और 4 (d) 1, 2, 3 और 4 9 / 209. भारत के कुछ भागों में यात्रा करते हुए आप देखेंगे कि कहीं-कहीं लाल मिट्टी पाई जाती है। मिट्टी के इस रंग का प्रमुख कारण क्या है? IAS, 2010 (a) मैग्नीशियम का बाहुल्य (b) संचित ह्यूमस (c) फेरिक ऑक्साइड की विदयमानता (d) फॉस्फेटों का बाहुल्य 10 / 2010. कीटभक्षी पौधे जिस मृदा में उगते हैं उसमें कमी रहती है UPPSC (Mains), 2016 (a) मैग्नीशियम की (b) कैल्शियम की (c) नाइट्रोजन की (d) जल की 11 / 2011. निम्नलिखित में से किस कण का व्यास 0.002 मि.मी. से कम होता है UP(RO/ARO), 2016 (a) मृत्तिका (b) गाद (c) महीन बालू (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 12 / 2012. मृदा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? CDS(I), 2016 जलोढ़ मृदाएँ नाइट्रोजन से समृद्ध होती हैं। काली मृदाएँ लोह एवं चूने से समृद्ध होती हैं परंतु नाइट्रोजन से हीन होती हैं। लैटेराइट मृदाएँ लोह एवं एल्युमीनियम से समृद्ध होती हैं, परंतु नाइट्रोजन और पोटेशियम से हीन होती हैं। नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनियेः (a) केवल 1 और (b) केवल 2 और 3 (c) केवल 3 (d) 1, 2 और 3 13 / 2013. निम्नलिखित हरी खाद वाली फसलों में से किसमें नाइट्रोजन की मात्रा सर्वाधिक पाई जाती है? UPPSC (Mains), 2016 (a) लैंचा (b) शनई (c) बोड़ा (लोबिया) (d) ग्वार 14 / 2014. भारतीय मृदाओ मे जिस सूक्ष्म तत्व की सर्वाधिक कमी है, वह है ? (A) तांबा, (B) लोहा, (C) मैगनीज, (D) जस्ता 15 / 2015. भारत की लैटेराइट मिट्टियों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं? IAS, 2013 वे साधारणतः लाल रंग की होती हैं। वे नाइट्रोजन और पोटाश से समृद्ध होती हैं। उनका राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अच्छा विकास हुआ है। इन मिट्टियों में टैपियोका और काजू की अच्छी उपज होती है। नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये: (a) 1, 2 और 3 (b) 2, 3 और 4 (c) 1 और 4 (d) केवल 2 और 3 16 / 2016. भारत में मृदा अपक्षय समस्या निम्न में से किससे/किनसे संबंधित है? IAS, 2014 वेदिका कृषि वनोन्मूलन उष्णकटिबंधीय जलवायु नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये: (a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2 (c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3 17 / 2017. कृष्य भूमि में किसके पौधे उगाने से भूमि का अपरदन अधिकतम तीव्रता से होता है? IAS, 1994 (a) सोर्घम (b) आलू (c) गेहूँ (d) क्लोवर 18 / 2018. निम्नलिखित में से किस प्रकार की मृदा की जल-धारण क्षमता सबसे कम होती है? UKPSC, 2003 (a) बलुई दोमट (b) दोमट बालू (c) मटियार दोमट (d) दोमट 19 / 2019. भारत में सर्वाधिक क्षारीय क्षेत्र पाया जाता है UPPSC (Mains), 2007 (a) गुजरात में (b) हरियाणा में (c) पंजाब में (d) उत्तर प्रदेश में 20 / 2020. कथन (A): हिमालय की मिट्टियों में 'ह्यूमस' प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। कारण (R): हिमालय में सर्वाधिक क्षेत्र वनाच्छादित है। कूटः UP Lower Sub. Spl. (Pre), 2004 (a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R,A की सही व्याख्या है। (b) A और R दोनों सही हैं परंतु R,A की सही व्याख्या नहीं है (c) A सही है, परंतु R गलत है। (d) A गलत है, R परंतु सही है। Your score is Restart quiz Soil of india QuizPost published:June 17, 2025