सेबी ने आइडियाथॉन मंथन शुरू की SEBI starts Ideathon Manthan

 

   APRIL 2022  CURRENT AFFAIRS

आइडियाथॉन मंथन  ( Ideathon Manthan )

  • सेबी (SEBI) ने प्रतिभूति (securities) कारोबार में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आइडियाथॉन मंथन (Ideathon Manthan)  की घोषणा की
  • सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) ने आइडियाथॉन को लॉन्च किया 
  • सेबी, BSE, NSE, NSDL, CDSL, Kfintech, CAMS, LinkIntime and MCX के सहयोग से मंथन नामक छह सप्ताह के आइडियाथॉन की मेजबानी कर रहा है। 

Q.प्रतिभूति (securities) कारोबार में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आइडियाथॉन मंथन (Ideathon Manthan)  किसके द्वारा शुरू किया गया है ?  सेबी (SEBI) 

Q.प्रतिभूति (securities) कारोबार में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आइडियाथॉन मंथन (Ideathon Manthan)  किसके द्वारा LAUNCH किया गया है ? माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch)

 Securities and Exchange Board of India – SEBI

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड – सेबी

  • Founded: 12 April 1992
  • Sector: Securities market (प्रतिभूति बाजार)
  • Headquarters: Mumbai
  • Chairperson- Madhabi Puri Buch 

Leave a Reply