Report a question What's wrong with this question? You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 Science 10000+ Questions Quiz SARKARI LIBRARY MANANJAY MAHATO Daily Updated Questions 1 / 50 1. मायोपिया से क्या तात्पर्य है? R.R. B. बंगलौर (A.S.M.) परीक्षा, 2004 (a) दीर्घ दृष्टि (b) निकट दृष्टि (c) वर्णांधता (d) रतौंधी 2 / 50 2. निम्नलिखित में से किसमें रक्त नहीं होता, किन्तु वह श्वास लेता हैं? R.R. B. गोरखपुर (T.C.) परीक्षा, 2008 (a) केंचुआ (b) हाइड्रा (c) तिलचट्टा (d) मछली 3 / 50 3. निम्न में से किसका उपयोग जल की स्थायी कठोरता दूर करने के लिए किया जाता है? RRB Group-D 31-10-2018 (a) फिटकरी (b) ब्लीचिंग पाउडर (c) बेकिंग सोडा (d) धोवन सोडा 4 / 50 4. चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती है ? (a) गतिज ऊर्जा (b) स्थितिज ऊर्जा (c) यांत्रिक ऊर्जा (d) संचित ऊर्जा 5 / 50 5. नियासिन ------ का एक रूप है। RRB JE 26.05.2019 (a) विटामिन B3 (b) विटामिन B4 (c) विटामिन B1 (d) विटामिन B2 6 / 50 6. Which software is more useful for presentation in a classroom? RRB NTPC 14/3/2021 (Morning) (a) Microsoft Powerpoint (b) Microsoft Access (c) Microsoft Excel (d) Microsoft Word 7 / 50 7. Which of the following is a type of memory and is similar to RAM? It is used by computers to move data between the RAM and the CPU. SSC CHSL 15/10/2020 (Morning) (a) Hypertext Link (b) ROM (c) Cache (d) I Bearn 8 / 50 8. स्ट्रैटिफाइड स्क्वैमस एपिथेलियम किसमें मौजूद है? (a) गुर्दा (b) श्वसन तंत्र (c) ग्रासनली (d) त्वचा स्तरीकृत स्क्वैमस एपिथेलियम (Stratified Squamous Epithelium) एक प्रकार का एपिथेलियल ऊतक है, जो विभिन्न परतों से बना होता है और जिसकी ऊपरी परत में फ्लैट और स्क्वैमस (चपटे) सेल्स होते हैं। यह ऊतक शरीर के उन हिस्सों में पाया जाता है जहां सुरक्षा की आवश्यकता होती है, क्योंकि यह बाहरी आघात, रगड़, और सूक्ष्मजीवों के संक्रमण के खिलाफ एक मजबूत अवरोध प्रदान करता है। स्तरीकृत स्क्वैमस एपिथेलियम के प्रकार केराटिनाइज्ड (Keratinized) उदाहरण: त्वचा का बाहरी परत (एपिडर्मिस) नॉन-केराटिनाइज्ड (Non-Keratinized) उदाहरण: मुंह का अंदरूनी भाग, अन्नप्रणाली, योनि, और गुदा 9 / 50 9. तंत्रिका आवेग के प्रेषण के समय पुनः ध्रुवण की क्रिया में होता है- Lab Assistant 2018 (a) K + आयनों का अन्तर्प्रवाह (b) Na+ आयनों का बहिर्प्रवाह (c) K + आयनों का बहिर्प्रवाह (d)Na+ एवं K + आयनों का बर्हिप्रवाह 10 / 50 10. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रंथि, मानवों में शारीरिक विकास को विनियमित करने वाला हॉर्मोन स्त्रावित करती है ? Delhi Police Constable (Executive) 27.11.2020 (a) बाल्यग्रंथि (थाइमस) (b) पराअवटु (पैराथाइरॉइड) (c) पीयूष (पिट्यूरी) (d) अधिवृक्क (एड्रीनल ) 11 / 50 11. एन्ड्रोजन का स्त्रवण करती है- Lab Assistant 2018 (a) सर्टोली कोशिकाएँ (b) लैडिंग कोशिकाएँ) (c) ट्यूनिका कोशिकाएँ (d) शुक्राणुजनीय कोशिकाएँ 12 / 50 12. जलीय विलयन में किसी अम्ल या क्षार में क्या परिवर्तन होता है? RRB Group-D 27-11-2018 ( Shift-I) (a) क्षार, जल में OH- आयन निर्मित करते हैं। (b) क्षार, जल में H+ आयन निर्मित करते है । (c) क्षार, जल में H, O+ आयन निर्मित करते है। (d) अम्ल, जल में OH- आयन निर्मित करते है। 13 / 50 13. Computer systems which do not require any storage device? RRB NTPC 27/04/2016 (Morning) (a) Analog (b) Digital (c) Hybrid (d) None of the above 14 / 50 14. निम्नलिखित में से संयोजी उत्तक नहीं है RRB Group D 02.11.2018 (a) तंत्रिका कोशिका (b) उपास्थि (c) अस्थि (d) रक्त 15 / 50 15. In the context of computers, trackballs is a device. RRB NTPC 30/12/2020 (Morning) (a) storage (b) processing (c) input (d) output 16 / 50 16. पृथ्वी पर किसी वस्तु का भार 200N और द्रव्यमान 20kg है। गुरूत्वीय त्वरण का मान क्या होगा ? RRB Group-D 05-10-2018 (Shift-I) (a) 9.8m/s-2 (b) 10m/s2 (c) 9.8m/s-2 (d) 10m/s-2 17 / 50 17. निम्नलिखित में से कौन सा जीव मोलस्क परिवार से संबंधित है? RRB NTPC 18.04.2016 (a) कॉकरोच (b) घोंघा (c) केंचुआ (d) स्टार मछली 18 / 50 18. दो वस्तुओं के बीच की दूरी को यदि दो गुना कर दिया जाए तो इन दोनों के बीच बल पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? RRB Group-D 13-12-2018 (Shift-II) (a) गुरूत्वीय बल 4 के गुणन में बढ़ेगा। (b) गुरूत्वीय बल 2. के गुणन में बढ़ेगा । (c) गुरूत्वीय बल 2 के गुणन में कम होगा। (d) गुरूत्वीय बल 4 के गुणन में कम होगा। 19 / 50 19. निम्नलिखित में से कौन सा जंन्तु सरिसर्प वर्ग से सम्बधित नहीं है। RRB ALP & Tec (13.08.2018) (a) कछुआ (c) टोड (b) मगरमच्छ (d) सर्प 20 / 50 20. Which of the following groups consists of only output devices? RRB NTPC 12/3/2021 (Evening) (a) Scanner, printer and monitor (b) Keyboard, printer and monitor (c) Mouse, printer and monitor (d) Plotter, printer and monitor 21 / 50 21. द्रवित ब्यूटेन और आइसोब्यूटेन का मिश्रण कहलाता है ? [CDS 2008] (a) प्रोड्यूशर गैस (b) प्राकृतिक गैस (c) एलपीजी (d) कोल गैस 22 / 50 22. कौन सा रक्तसमूह सार्वभौमिक स्वीकर्ता है ? SSC CGL 10 August 2017 (a) O+ (b) O- (c) AB- (d) AB+ 23 / 50 23. ....... में, प्रत्येक कार्बन परमाणु चार अन्य कार्बन परमाणुओं से बंधे होते हैं जो एक दृढ़ त्रि-आयामी संरचना का निर्माण करते हैं। RRB Group-D 15-11-2018 (a) इथेन (c) मीथेन (b) डायमंड (d) ग्रेफाइट 24 / 50 24. निम्नलिखित में से कौन शरीर के सभी भागों से रक्त को हृदय तक ले जाता है ? SSC JE 22 Jan 2018 (a) धमनियाँ (b) शिरायें (c) श्वेत रक्त कोशिकाएँ (d) प्लेटलेट्स कृत्रिम हृदय का पॉल विंचेल द्वारा आविष्कार किया गया था। भारत में हृदय (Heart) प्रत्यारोपण का पहला सफल ऑपरेशन करने वाला चिकित्सक - डॉ. पी. वेणुगोपाल ; डॉ. पी. वेणुगोपाल भारत के पहले ऐसे डॉक्टर हैं जिन्होंने 1994 में भारत में सबसे पहला सक्सेसफुल हार्ट ट्रांसप्लांट किया था. क्रिस्टियान बर्नार्ड (Christiaan Neethling Barnard) (8 नवंबर 1922 - 2 सितंबर 2001) एक दक्षिण अफ़्रीकी कार्डियक सर्जन थे. उन्होंने 1967 में दुनिया का पहला सफल मानव हृदय प्रत्यारोपण किया था. पेसमेकर :एक छोटा विद्युत उपकरण होता है, जिसे हृदय की असामान्य धड़कन को नियंत्रित करने के लिए लगाया जाता है मानव हृदय में चार कोष्ठ होते हैं: दायां आलिंद, दायां निलय, बायां आलिंद, बायां निलय. मगरमच्छ में चार कक्षीय हृदय पाया जाता हैं कुछ जानवरों (मछलियों, स्कॉलियोडॉन्स में) के हृदय में केवल दो कक्ष होते हैं, जिन्हें दो-कक्षीय हृदय कहते हैं. इन जानवरों में रक्त की आपूर्ति में ऑक्सीजन की भरपाई के लिए गलफड़े होते हैं. धमनियां रक्त को हृदय से दूर ले जाती हैं और शिराएं ऑक्सीजन रहित रक्त को हृदय में वापस ले जाती हैं। फेफड़े की धमनियाँ मानव हृदय तक अशुद्ध रक्त पहुँचाता है सिस्टोल (Systole) : हृदय की मांसपेशी सिकुड़ती है। यह रक्त को हृदय से बाहर निकालकर परिसंचरण तंत्र की बड़ी रक्त वाहिकाओं में धकेलता है। यहाँ से, रक्त शरीर के सभी अंगों और ऊतकों में जाता है। सिस्टोल के दौरान, व्यक्ति का रक्तचाप बढ़ जाता है। diastole : when the heart muscle relaxes, the chambers of the heart fill with blood, and a person’s blood pressure decreases. 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों का दिल एक मिनट में 72 बार धड़कता है. वहीं, 3 से 4 साल के बच्चों का दिल एक मिनट में 80 से 120 बार धड़क सकता है. चार हृदय वाल्वों में निम्नलिखित शामिल हैं: tricuspid valve: located between the right atrium and the right ventricle pulmonary valve: located between the right ventricle and the pulmonary artery mitral valve: located between the left atrium and the left ventricle aortic valve: located between the left ventricle and the aorta 25 / 50 25. मानव हड्डी का मुख्य घटक क्या है? SSC Online Stenographer 14.9.2017 (a) फॉस्फोरस (b) कैल्शियम (c) जस्ता (d) लोहा 26 / 50 26. पीयूष ग्रंथि शरीर में किस स्थान पर स्थित होती है ? SSC स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2010 (a) हृदय के आधार में (b) मस्तिष्क के आधार में (c) गर्दन में (d) उदर में 27 / 50 27. निम्नलिखित में से कौन सा एक अम्ल का गुण नहीं है? RRB ALP& Tec (09-08-18 Shift-III) (a) अम्ल का स्वाद खट्टा होता है। (b) अम्ल का स्वाद कड़वा होता है। (c) अम्ल क्षार के साथ मिलकर लवण बनाता है। (d) अम्ल नीले लिटमस को लाल में परिवर्तित कर देता है। 28 / 50 28. हिमोफिलिया क्या है ? RRB Group D 11.120.10.2018 (a) यह एक रोग है जो रक्त का थक्का उत्पन्न करने वाले कारकों के लिए जिम्मेदार जीन की अनुपस्थिति के कारण होता है (b) यह एक ऐसा रोग है जिसमें अतिरिक्त हिमोग्लोबिन का उत्पादन होता है। (c) यह एक ऐसा रोग है जिसमें सफेद रक्त कोशिकाएँ कैंसर बन जाती है और रक्त में आरबीसी को समाप्त करती है। (d) यह एक रोग है जो विटामिन K की कमी के कारण होता है । 29 / 50 29. निम्नलिखित की कमी से 'एनीमिया' रोग होता है- R.R.B. बंगलौर (Asst. Driv.) परीक्षा, 2003, 2004 (a) आयोडीन (b) कैल्शियम (c) लोहा (d) इनमें से कोई नहीं 30 / 50 30. आदर्श गैस के समीकरण PV= nRT में, निम्न में से कौन सा R का गणितीय मान नहीं हो सकता ? Lab Assistant 2018 (a) 8.314 × 107 अर्ग/ मोल - K (b) 8.314 जूल/ मोल - K (c) 8.314 पास्कल मीटर^3 / मोल - K (d) 8.314 वायुमण्डल/ मोल - K 31 / 50 31. 556 गोल हरे और सिकुड़े पीले बीजों के हाइब्रिड क्रॉस में ----------बीज गोल और पीले होते है । RRB Group D 17.09.2018 (Shift-III) (a) 32 (b) 108 (c) 101 (d) 315 32 / 50 32. लौह आवश्यक है- R.R. B. भोपाल (Tr. Clerk ) परीक्षा, 2003 (a) हीमोग्लोबिन व RBC के निर्माण के लिए (b) सामान्य स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए (c) शरीर के उत्तकों तक ऑक्सीजन पहुँचाने के लिए (d) उपर्युक्त सभी 33 / 50 33. मानव रक्त का पीएच (pH) मान क्या है ? SSC CHSL 10.3.2021 (a) 8.3 (b) 6.8 (c) 7.4 (d) 6 34 / 50 34. सामान्य रूप से, एक उदासीनीकरण अभिक्रिया को किस रूप में लिखा जाता है | RRB Group-D 16-10-2018 (Shift-I) (a) क्षार + अम्ल → जल + गैस (b) क्षार + अम्ल → लवण + जल (c) क्षार + अम्ल →लवण + गैस (d) क्षार + अम्ल →लवण + अवक्षेप 35 / 50 35. स्पंजी हड्डियों को क्या कहते है ? स्टाफ नर्स (स्वास्थ्य विभाग ) 2016 (a) अस्थिकला (b) वल्कुट (c) सुषिर (d) ओस्टोन्स 36 / 50 36. भोजन की ऊर्जा को किस मात्रक में मापा जाता है? (Police Constable Exam - 2007 (a) सेंटीग्रेड (b) फॉरेनहाइड (c) कैलोरी (d) केल्विन 37 / 50 37. असंगत को ज्ञात कीजिए- R.R. B. भोपाल (C.C.) परीक्षा, 2003 (a) मधुमेह (c) रिकेट (b) स्कर्वी (d) बेरी-बेरी 38 / 50 38. फाउण्टेन पेन के आविष्कारक कौन थे? M.P.P.C.S. (Pre) 2005 (a) डेम्लर (b) वाटरमैन (c) कार्ल बेंज (d) जेम्स पकल 39 / 50 39. एक 15 सेमी फोकस दूरी के अवतल लेंस के सम्मुख बिम्ब अनन्त पर रखा है। आभासी प्रतिबिम्ब की लेंस से दूरी होगी: RSMSSB LDC 2018 (16-09-2018) (a) 15 सेमी (b) 10 सेमी (c) अनन्त पर (d) 20 सेमी 40 / 50 40. विद्युत् चुम्बक नर्म लोहे के बनाये जाते है, क्यों? Raj. IIIrd Gr. Teacher 2013 (a) कम चुम्बकीय प्रवृत्ति तथा कम धारणशीलता के कारण (b) अधिक चुम्बकीय प्रवृत्ति तथा कम धारण क्षमता के कारण (c) अधिक चुम्बकीय प्रवृत्ति तथा अधिक धारण क्षमता के कारण (d) कम चुम्बकीय प्रवृत्ति तथा अधिक धारण क्षमता के कारण 41 / 50 41. In MS-Word 2010, you can cut text from one area of a document and paste that text anywhere in that document. When you cut the text, it is stored on ----------- SSC Delhi Police 19/10/2022 (Evening) (a) Cell (b) Clipboard (d) Table (c) Row 42 / 50 42. आण्विक संचलन के द्वारा ऊष्मा का संचरण क्या कहलाता है ? [BPSC, 1996] (a) चालन (b) संवहन (c) विकिरण (d) प्रकीर्णन संवहन (Convection) ऊष्मा के स्थानान्तरण या संचरण की एक विधि है किसी तरल पदार्थ में अणुओं के समग्र स्थानान्तरण द्वारा ऊष्मा का लेन-देन होता है। ठोसों में संवहन सम्भव नही है किन्तु तरल पदार्थों में संवहन ऊष्मा के अन्तरण की एक मुख्य विधि है। संवहन द्वारा द्रव्यमान का भी स्थानान्तरण होता है। 43 / 50 43. मानव मस्तिष्क की कौन सी पालि श्रवण से संबंधित है ? SSC CGL 29 August 2016 (a) अग्रललाट पालि (b) भित्तिय पालि (c) शंख पालि (d) अनुकपाल पालि 44 / 50 44. 5 वोल्ट विभवान्तर के दो बिन्दुओं के बीच 2 कूलाम आवेश को ले जाने में कितना कार्य किया जाता है? RSMSSB LDC 2018 (16-09-2018) (a) 2.5 जूल का (b) 0.4 जूल (c) 20 जूल (d) 10 जुल The work done (W) in moving a charge in an electric field can be expressed as: 𝑊=qΔV = 5 *2 = 10 45 / 50 45. कौन सा धातु आक्साइड एक उभयधर्मी (एम्फोर्टरिक) ऑक्साइड है? RRB Group-D 28-09-2018 (Shift-I) (a) आयरन (c) सोडियम (b) एल्युमीनियम (d) पोटेशियम 46 / 50 46. डॉक्टरों के थर्मामीटर का किसने आविष्कार किया? R.R.B. इलाहाबाद (J. C. ) परीक्षा, 2009 (a) फॉरेनहाइट (b) एडीसन (c) गैलीलियो (d) इनमें से कोई नहीं 47 / 50 47. यदि सूर्य, पृथ्वी का द्रव्यमान और उनके बीच की दूरी क्रमश: M, m और है, सूर्य के गुरूत्वाकर्षण द्वारा सूर्य के चारों ओर पृथ्वी द्वारा एक परिक्रमण के लिए किया गया कार्य है । RRB J.E. (14-12-2014 ) (a) zero (b) (GMm)/r^2 (d) [(GMm)/r^2] * 2π (c) [(GMm)/r^2] * π 48 / 50 48. Who designed the first small computer for home use? RRB NTPC 19/03/2021 (Evening) (a) Bill Gates (b) Chuck Peddle (c) Steve Leininger (d) John Blankenbaker 49 / 50 49. ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है? लेखाकार-2008 (a) जस्ता (b) सोना (c) ताँबा (d) पीतल 50 / 50 50. निम्नांकित में किसकी कमी से दाँत की बीमारी होती हैं? R.R.B. अहमदाबाद (A.S.M.) परीक्षा, 2004 (a) जिंक (b) फ्लोरीन (c) मैंग्नीज (d) एल्युमिनियम Your score is Restart quiz