अनेक शब्दों को लिए एक शब्द
- हिसाब-किताब या आय-व्यय की जाँच करना : अंकेक्षण
- गुरू के समीप रहने वाला विद्यार्थी : अन्तेवासी
- महल का भीतरी भाग : अन्तःपुर
- ऐसा मित्र जिससे सब कुछ कहा जा सके : अन्तरंग
- जिसका जन्म अन्त्य (नीच या छोटी) जाति में हुआ है : अन्त्यज
- वह प्रतियोगिता जिसमें कविता के अन्तिम अक्षर से दूसरी कविता प्रारंभ की जाये : अन्त्याक्षरी
- अंडे से जन्म लेने वाला : अंडज
- जो कहा न जा सके : अकथनीय
- जिसकी कल्पना न की जा सके : अकल्पनीय
- बेचैनी का भाव : अकुलाहट
- जिसे खाना नहीं चाहिए : अखाद्य
- जिसका जन्म पहले हुआ हो : अग्रज
- समाचार पत्र का मुख्य (सम्पादकीय) लेख : अग्रलेख
- आगे की बाते सोचने वाला : अग्रसोची
- जो सबके आगे रहता है । : अग्रणी
- जो गया न जा सके : अगीत
- जो दिखाई न देता हो : अगोचर
- जिसकी चिन्ता नहीं हो सकती : अचिन्त्य
- जो खाली न जाय : अचूक
- जो छूने योग्य न हो : अछूत
- जिसका जन्म नहीं हुआ : अजन्मा
- जिसका कोई शत्रु उत्पन्न न हुआ हो : अजातशत्रु
- जो बुढ़ा न हो : अजर
- जिसे जीता न जा सके। : अजेय
- जो अपनी बात से न टले : अटल ।
- जो अपनी जगह से न डिगे : अडिग
- सीमा का अनुचित उल्लंघन : अतिक्रमण
- जिसके आने की तिथि न मालूम हो : अतिथि
- जो सबके मन की जानता हो : अंतर्यामी
- कथन में अनावश्यक रूप से अन्य बातों का समावेश : अतिव्याप्ति
- आवश्यकता से अधिक वर्षा : अतिवृष्टि
- किसी बात को बढ़ा-चढ़ा कर प्रस्तुत करना : अतिशयोक्ति
- जो बीत गया है अतीत जिसकी तुलना न की जा सके : अतुलनीय
- जिसका अनुभव इन्द्रियों द्वारा न किया जा सकें : अतीन्द्रिय
- जिसे देखा न जा सके या जो दिखाई न दे : अदृश्य
- जो दबाया न जा सके : अदम्य
- जिसके समान कोई दूसरा न : अद्वितीय
- बहुत दूर तक न देखने वाला या न सोचने वाला : अदूरदर्शी
- जो देखने योग्य न हो : अदर्शनीय
- कर या शुल्क का वह अंश जो किसी कारणावश अलग से लिया जाये : अधिभार
- धर्म या शास्त्र के विरुद्ध कार्य : अधर्म
- किसी संस्था या सभा का प्रमुख : अध्यक्ष
- अधिकार या कब्जे में आया हुआ : अधिकृत
- जिसका मुँह नीचे की ओर हो : अधोमुखी
- विधानमंडल द्वारा पारित या स्वीकृत नियम : अधिनियम
- वास्तविक मूल्य से अधिक लिया जाने वाला शुल्क : अधिशुल्क
- वह स्त्री जिसका पति दूसरा विवाह कर ले : अगूढ़ा
- जो जानता नहीं है।: अनजान
- अन्य से सम्बन्ध न रखने वाला : अनन्य
- दूसरों के गुणों में दोष ढूँढ़ने की वृति का न होना : अनसूया