Religious movements in ancient India Quiz Post author: Post published: Post category:HISTORY Reading time:1 mins read 0 Religious movements in ancient India Quiz SARKARI LIBRARY MANANJAY MAHAATTO 1 / 75 1. जैन धर्म में 'पूर्ण ज्ञान' के लिए क्या शब्द है ? (a) जिन (b) रत्न (c) कैवल्य (d) निर्वाण 2 / 75 2. बुद्ध के गृहत्याग का प्रतीक है [RRB ASM/GG 2003] (a) घोड़ा (b) हाथी (c) बैल (d) भेड़ 3 / 75 3. किसके द्वारा तृतीय बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किया गया था ? (a) महाकस्सप (b) साबकमीर(सुबुकामी) (c) मोगलिपुत्ततिस्स (d) वसुमित्र 4 / 75 4. द्वितीय जैन संगीति का आयोजन कहां हुआ था ? (a) कुंडलवन (कश्मीर) (b) पाटलिपुत्र (c) वल्लभी (d) राजगृह 5 / 75 5. किस शासक के शासनकाल में नेपाल में बौद्ध धर्म का गमन हुआ था ? [SSC 2002] (a)समुद्रगुप्त (b) अशोक (c) चन्द्रगुप्त (d) हर्षवर्धन 6 / 75 6. किसके द्वारा द्वितीय जैन संगीति को संरक्षण प्रदान किया गया था ? [SSC 2002] (a) कनिष्क (b) अशोक (c) चन्द्रगुप्त मौर्य (d) कुमारगुप्त-|| 7 / 75 7. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहां दिया था ? [RRB TC 2004; ASM/GG 2003; Tech. 2004, JPSC 2013, BPSC 2015] (a) श्रवणबेलगोला (b) लुम्बिनी (c) कुंडग्राम (d) सारनाथ 8 / 75 8. निम्नलिखित में बिहार में कौन सा स्थान है जो जैन और बौध्दधर्मी लोगों का तीर्थ है? [A] बोधगया [B] राजगिर [C] नालंदा [D] वैशाली 9 / 75 9. बुद्ध के निर्वाण का प्रतीक है (a) पीपल (बोधि) वृक्ष (b) पद चिह्न (c) बैल (d) कमल व साँड 10 / 75 10. बौद्ध धर्म ने समाज के निम्न वर्गों पर महत्त्वपूर्ण प्रभाव डाला [RRB ASM/GG 2004] (a) व्यापारी और पुजारी (b) साहूकार और गुलाम (c) योद्धा और व्यवसायी (d) महिला और शूद्र 11 / 75 11. बोधिसत्व पद्मपाणि का चित्र सर्वाधिक प्रसिद्ध और प्रायः चित्रित चित्रकारी है, जो [UPSCCS 2017] (a) अजंता में है (b) बादामी में है (c) बाघ में है (d) एलोरा में है 12 / 75 12. बौद्ध धर्म ग्रहण करनेवाली पहली महिला कौन थी? [RRB TC 2003; Tech. 2004] (a) यशोदा (b) मायादेवी (c) यशोधरा (d) प्रजापति गौतमी 13 / 75 13. बुद्ध के मृत्यु का प्रतीक है (a) पीपल (बोधि) वृक्ष (b) पद चिह्न (c) स्तूप (d) कमल व साँड 14 / 75 14. जैन परंपरा के अनुसार ऋषभदेव(आदिनाथ) कौन-से तीर्थंकर थे? (a) 24 वें (b) 22 वें (c) पहला (d) 23 वें 15 / 75 15. महावीर की मृत्यु कहाँ हुई थी? [BPSC 2002] (a) श्रवणबेलगोला (b) लुम्बिनी (c) कुलगुमलै (d) पावापुरी 16 / 75 16. निम्नलिखित में कौन-सी बात बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म में समान नहीं है? [BPSC 2001] (a) अहिंसा (b) वेदों के प्रति उदासीनता (c) आत्मदमन (d) रीति-रिवाजों की अस्वीकृति 17 / 75 17. प्रथम जैन संगीति का आयोजन कहां हुआ था ? (a) कुंडलवन (कश्मीर) (b) पाटलिपुत्र (c) वैशाली (d) राजगृह सप्तपर्णिगुफा 18 / 75 18. गौतम बुद्ध का मूल नाम था [RRB Tech. 2005] (a) सिद्धार्थ (b) गौतम (c) वर्धमान (d) इनमें से कोई नहीं 19 / 75 19. गौतम बुद्ध द्वारा अपने धर्म में दीक्षित किया जाने वाला अंतिम व्यक्ति निम्नलिखित में से कौन था? [UPPCS (P) 2013] (a) आनन्द (b) सारिपुत्र (c) मोग्गलान (d) सुभद्द 20 / 75 20. किसके द्वारा प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किया गया था ? (a) महाकस्सप (b) साबकमीर(सुबुकामी) (c) मोगलिपुत्ततिस्स (d) वसुमित्र 21 / 75 21. कनिष्क के शासनकाल में चतुर्थ बौद्ध संगीति / सभा किस नगर में आयोजित की गई थी? [BPSC 2005, Utt. PCS (M) 2012, CDS 2014] (a) कुण्डलवन, कश्मीर (b) लुम्बिनी (c) कुंडग्राम (d) राजगृह 22 / 75 22. बुद्ध के ज्ञान का प्रतीक है (a) पीपल (बोधि) वृक्ष (b) हाथी (c) बैल (d) कमल व साँड 23 / 75 23. किसके द्वारा प्रथम जैन संगीति की अध्यक्षता किया गया था ? (a) महाकस्सप (b) स्थूलभद्र (c) मोगलिपुत्ततिस्स (d) वसुमित्र 24 / 75 24. सारनाथ में बद्ध का प्रथमप्रवचन कहलाता है (a) महाभिनिष्क्रमण (b) महापरिनिर्वाण (c ) महामस्तकाभिषेक (d) धर्मचक्रप्रवर्तन 25 / 75 25. चतुर्थ बौद्ध संगीति का आयोजन कहां हुआ था ? (a) कुंडलवन (कश्मीर) (b) पाटलिपुत्र (c) वैशाली (d) राजगृह सप्तपर्णिगुफा 26 / 75 26. किसे 'एशिया की रोशनी' (The light of Asia) कहा जाता है ? [RRB Tech. 2005; Utt PSC 2005] (a) महत्मा गांधी को (b) गौतम बुद्ध को (c) माओत्से तुंग को (d) अकबर को 27 / 75 27. किसके द्वारा तृतीय बौद्ध संगीति को संरक्षण प्रदान किया गया था ? [SSC 2002] (a) कनिष्क (b) अशोक (c) महाकस्सप (d) उपालि 28 / 75 28. द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहां हुआ था ? (a) कुंडलवन (कश्मीर) (b) पाटलिपुत्र (c) वैशाली (d) राजगृह सप्तपर्णिगुफा 29 / 75 29. जैन धर्म का आधारभूत बिन्दु है (a) कर्म (b) निष्ठा (c) अहिंसा (d) विराग 30 / 75 30. बुद्ध ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर जन्म लिया था ? (a) कुशीनारा / कुशीनगर में (b) कपिलवस्तु में (c)लुंबिनी में (d) कुण्डग्राम में 31 / 75 31. सारनाथ गौतमबुद्ध के जीवन से संबंधित है:- [A] जन्म [B] निवास [C] प्रथम उपदेश [D] मृत्यु 32 / 75 32. बद्ध का मृत्यु कहलाता है (a) महाभिनिष्क्रमण (b) महापरिनिर्वाण (c ) महामस्तकाभिषेक (d) धर्मचक्रप्रवर्तन 33 / 75 33. बोधगया स्थित है (a) पश्चिम बंगाल में (b) उड़ीसा में (c) बिहार में (d) असम में 34 / 75 34. महावीर स्वामी की पत्नी कौन थी? (a) यशोदा (b) मायादेवी (c) यशोधरा (d) प्रजापति गौतमी 35 / 75 35. जैन परंपरा के अनुसार महावीर कौन-से तीर्थंकर थे? [RRB अजमेर Tech. 2004] (a) 24 वें (b) 22 वें (c) पहला (d) 23 वें 36 / 75 36. निम्नलिखित में से कौन सबसे पूर्वकालिक जैन ग्रंथ कहलाता है ? [BPSC 1995] (a) बारह अंग (b) बारह उपांग (c) चौदह पूर्व (d) चौदह उपपूर्व 37 / 75 37. बौद्ध ग्रंथ 'पिटकों' की रचना निम्नलिखित में से किस भाषा में की गई थी? [SSC 2002] (a) संस्कृत (b) अर्द्धमागधी (c) पालि (d) प्राकृत 38 / 75 38. किस जैन संगीति के दौरान जैन धर्म के दो संप्रदायों में विभाजन हुआ ? (a) प्रथम (b) द्वितीय (c) तृतीय (d) चतुर्थ 39 / 75 39. बुद्ध के जन्म का प्रतीक है (a) घोड़ा (b) हाथी (c) बैल (d) कमल व साँड 40 / 75 40. महावीर की माता कौन थी? [SSC 1999] (a) यशोदा (b) अनोजा (c) त्रिशला (d) देवानंदी 41 / 75 41. जैन परंपरा के अनुसार पार्श्वनाथ कौन-से तीर्थंकर थे? (a) 24 वें (b) 22 वें (c) पहला (d) 23 वें 42 / 75 42. मठ, मन्दिर और स्तूप किस धर्म से संबंधित है? [RRB TC 2005] (a) बौद्ध धर्म (b) जैन धर्म (c) हिन्दू धर्म (d) ईसाई धर्म 43 / 75 43. जैन परम्परा के अनुसार जैन धर्म में कुल कितने तीर्थंकर हुए? [A] 20 [B] 24 [C] 23 [D] 25 44 / 75 44. किसके द्वारा द्वितीय बौद्ध संगीति को संरक्षण प्रदान किया गया था ? (a) कनिष्क (b) अशोक (c) अजातशत्रु (d) कालाशोक 45 / 75 45. गौतम बुद्ध की माता कौन थी? (a) यशोदा (b) मायादेवी (c) त्रिशला (d) देवानंदी 46 / 75 46. जैन परंपरा के अनुसार अरिष्टनेमि कौन-से तीर्थंकर थे? (a) 24 वें (b) 22 वें (c) पहला (d) 20 वें 47 / 75 47. किसके द्वारा चतुर्थ बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किया गया था ? (a) महाकस्सप (b) साबकमीर(सुबुकामी) (c) मोगलिपुत्ततिस्स (d) वसुमित्र 48 / 75 48. किस भाषा का ज्यादा प्रयोग बौद्धवाद के प्रचार के लिए किया गया है ? [SSC 1999] (a) संस्कृत (b) अर्द्धमागधी (c) पालि (d) प्राकृत 49 / 75 49. अशोक के शासन काल में बौद्ध संगीति किस नगर में आयोजित की गई थी? (a) कुण्डलवन, कश्मीर (b) पाटलिपुत्र (c) कुंडग्राम (d) राजगृह 50 / 75 50. गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहाँ की गयी थी? [RRB Tech. 2005] (a) सारनाथ में (b) कपिलवस्तु में (c) वैशाली में (d) गया में 51 / 75 51. प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कहां हुआ था ? (a) कुंडलवन (कश्मीर) (b) पाटलिपुत्र (c) वैशाली (d) राजगृह सप्तपर्णिगुफा 52 / 75 52. सिद्धार्थ (बुद्ध) को ज्ञान प्राप्ति कहाँ हुई थी? [RRB CC 2003] (a) गया (b) लुम्बिनी (c) कुंडग्राम (d) सारनाथ 53 / 75 53. तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहां हुआ था ? (a) कुंडलवन (कश्मीर) (b) पाटलिपुत्र (c) वैशाली (d) राजगृह सप्तपर्णिगुफा 54 / 75 54. किसके द्वारा द्वितीय बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किया गया था ? (a) महाकस्सप (b) साबकमीर(सुबुकामी) (c) मोगलिपुत्ततिस्स (d) वसुमित्र 55 / 75 55. किस शासक ने बौद्धों के लिए विख्यात विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी? [SSC 2002, CgPSC 2012, UPPCS (P) 2015, 2016] (a) महिपाल (b) देवपाल (c) गोपाल (d) धर्मपाल 56 / 75 56. गौतम बुद्ध की पत्नी कौन थी? (a) यशोदा (b) मायादेवी (c) यशोधरा (d) प्रजापति गौतमी 57 / 75 57. किसके द्वारा द्वितीय जैन संगीति की अध्यक्षता किया गया था ? (a) देवर्धि क्षमाश्रमण (b) स्थूलभद्र (c) मोगलिपुत्ततिस्स (d) वसुमित्र 58 / 75 58. महावीर का जन्म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था? [SSC 2000; RRB ASM/GG 2004, 2005] ( a) शाक्य (b) जांत्रिक (c) सल्लास (d) लिच्छवी 59 / 75 59. 'त्रिपिटक' धर्म ग्रंथ है? [SSC 2002; RRB ASM/GG 2005; RAS/RTS 2012, MPPSC (P) 2013 (a) जैनों का (b) बौद्धौं का (c) सिक्खों का (d) हिन्दुओं का 60 / 75 60. 'जियो और जीने दो' किसने कहा? (a) महावीर स्वामी (b) गौतम बुद्ध (c) महात्मा गाँधी (d) विनोबा भावे 61 / 75 61. महावीर स्वामी की पुत्री कौन थी? (a) यशोदा (b) मायादेवी (c) यशोधरा (d) प्रियदर्शना 62 / 75 62. किसके द्वारा चतुर्थ बौद्ध संगीति को संरक्षण प्रदान किया गया था ? (a) कनिष्क (b) अशोक (c) अजातशत्रु (d) कालाशोक 63 / 75 63. बद्ध का गृहत्याग कहलाता है (a) महाभिनिष्क्रमण (b) महापरिनिर्वाण (c ) महामस्तकाभिषेक (d) धर्मचक्रप्रवर्तन 64 / 75 64. सर्वप्रथम शून्यवाद (शून्यता का सिद्धान्त) का प्रतिपादन करनेवाले बौद्ध दार्शनिक का नाम है [RRB Tech. 2005; UPPCS 1998] (a) असंग (b) वसुबंधु (c) नागार्जुन (d) दिङ्नाग 65 / 75 65. महावीर का मूल नाम था [RRB Tech. 2005] (a) सिद्धार्थ (b) गौतम (c) वर्धमान (d) इनमें से कोई नहीं 66 / 75 66. साँची क्यों विख्यात है? [SSC 2002] (a)चट्टान काटकर बनाए गए मंदिर (b) सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप (c) गुहा चित्रकारी (d) अशोक के शिलालेख 67 / 75 67. बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म दोनों के उपदेश किसके शासनकाल में दिए गए थे? [RRB TC 2005] (a) बिम्बिसार (b) अशोक (c) चन्द्रगुप्त (d) हर्षवर्धन 68 / 75 68. किसके द्वारा प्रथम जैन संगीति को संरक्षण प्रदान किया गया था ? [SSC 2002] (a) कनिष्क (b) अशोक (c) चन्द्रगुप्त मौर्य (d) उपालि 69 / 75 69. प्राचीनतम विश्वविद्यालय कौन था? [SSC 1999] (a) गांधार (b) कन्नौज (c) नालंदा (d) वैशाली 70 / 75 70. महावीर की जन्म कहाँ हुई थी? [BPSC 2002] (a) श्रवणबेलगोला (b) लुम्बिनी (c) कुंडग्राम (d) पावापुरी 71 / 75 71. दिलवाड़ा के जैन मंदिरों का निर्माण किसने करवाया था? [RRB Tech. 2004] (a) चोलों ने (b) चंदेलों ने (c) चौलुक्यों/ सोलंकियों ने (d) राष्ट्रकूटों ने 72 / 75 72. गौतम बुद्ध की धात्री माता कौन थी? (a) यशोदा (b) मायादेवी (c) त्रिशला (d) प्रजापति गौतमी 73 / 75 73. बुद्ध ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर महापरिनिर्वाण (मृत्यु) प्राप्त किया था ? [SSC 2000; SSC 2002; RRB ASM/GG 2003, 2004; CPO 2003; BPSC 2005; 2010, CgPSC 2012] (a) कुशीनारा / कुशीनगर में (b) कपिलवस्तु में (c) पावा में (d) कुण्डग्राम में 74 / 75 74. 'जातक' किसका ग्रंथ है ? [RRB CC 2003] (a) वैष्णव (b) जैन (c) बौद्ध (d) शैव 75 / 75 75. नागार्जुन कौन थे? [BPSC 2003] (a) ग्रीक राजा (b) वैष्णव संत (c) जैन मठवासी (d) बौद्ध दार्शनिक Your score is Restart quiz You Might Also Like Commissions/Committees in Modern India Quiz Post Maurya period Quiz Maratha Empire Quiz