पावर फाउंडेशन (Power Foundation)

  • पावर फाउंडेशन बिजली मंत्रालय द्वारा स्थापित सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत पंजीकृत एक सोसायटी है।
  • पावर फाउंडेशन बिजली और संबद्ध क्षेत्रों हेतु सरकार द्वारा स्थापित एक नीतिगत्त निकाय है। 
  • NTPC, POWERGRID, PFC, REC, SJVN, THDC, NHPC, NEEPCO जैसे संगठन पावर फाउंडेशन के सदस्य हैं।
  • पावर फाउंडेशन का  कार्यालय नई दिल्ली में है
  • पावर फाउंडेशन का उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों की ओर बढ़ने में भारत की सहायता करना है। 
  • यह राज्य सरकारों और व्यवसायों को अत्याधुनिक अनुसंधान में मदद करेगा। 
  • यह एक नीति निकाय के रूप में कार्य करेगा तथा राज्यों को सभी के लिये स्थायी ऊर्जा प्रदान करने में मदद हेतु डेटा, नीति और सिफारिशें प्रदान करेगा। 

पावर फाउंडेशन Power Foundation

Close Menu
www.sarkarilibrary.in
×

Cart