संसदीय समितियां parliamentary committees : SARKARI LIBRARY

संसदीय समितियां (parliamentary committees) एक संसदीय समिति वह समिति है:  1. जो सदन द्वारा नियुक्त या निर्वाचित होती है या जिसे लोकसभा अध्यक्ष/सभापति नामित करते हैं।  2. जो लोकसभा अध्यक्ष/सभापति के निर्देशानुसार कार्य करती है।  3. जो अपनी रिपोर्ट सदन को या लोकसभा अध्यक्ष/सभापति को सौंपती है। 4. जिसका एक सचिवालय होता है, जिसकी व्यवस्था लोकसभा/राज्यसभा सचिवालय करता है।  परामर्शदात्री समिति भी संसद सदस्यों से ही गठित होती है लेकिन यह संसदीय समिति नहीं होती क्योंकि यह उपरोक्त चार शर्तों को पूरा नहीं करती। वर्गीकरण  संसदीय समितियाँ दो प्रकार की होती हैं स्थायी समितियाँ (standing committees)  तदर्थ समितियाँ (Ad hoc committees)  स्थायी समितियाँ  स्थायी प्रकृति की होती हैं जो निरंतरता के आधार पर कार्य करती हैं, जिनका गठन प्रत्येक वर्ष अथवा समय-समय पर किया जाता है।  तदर्थ समितियों  अस्थायी प्रकृति  होती है तथा जिस प्रयोजन से उनका गठन किया जाता है वह समाप्त होते ही इनका कार्यकाल भी समाप्त हो […]

To access this post, you must purchase 1 Year Membership.