Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. Parliament committee, forums and Groups QuizSARKARI LIBRARYDream Plan Act Repeat AchieveMananjay Mahaatto 1 / 61. लोक लेखा समिति अपनी रिपोर्ट किसी सौंपती है ? [Cg PSC, 2012] (a) राज्य सभा के सभापति को (b) लोकसभा अध्यक्ष को (c) केन्द्रीय वित्त मंत्री को (d) इनमें से कोई नहीं 2 / 62. भारतीय महानियंत्रक और महालेखा परीक्षक किसके लिए एक मित्र, दानिक और मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है? [SSC, 2014] (a) लोकलेखा समिति (c) वित्त मंत्रालय (b) प्राक्कलन समिति (d) लोक उपक्रम समिति 3 / 63. निम्न में से कौन-सा सार्वजनिक व्यय पर संसदीय नियंत्रण का अंग नहीं है ? [Utt. PCS 2005] (a) लोक लेखा समिति (b) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा (c) प्राक्कलन समिति (d) सार्वजनिक उपक्रम समिति 4 / 64. निम्न में से कौन समिति विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए समय का निर्धारण करती है? (a) प्रवर समिति (b) लोक लेखा समिति (c) प्राक्कलन समिति (d) कार्य सलाहकार समिति 5 / 65. प्राक्कलन समिति के सदस्य [SSC 2007] (a) केवल लोकसभा में चुने जाते हैं (b) केवल राज्यसभा से चुने जाते हैं (c) लोकसभा और राज्यसभा दोनों से चुने जाते हैं (d) लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा नामित किए जाते हैं 6 / 66. भारत में संसद की वित्तीय समितियाँ निम्नलिखित में से कौन-सी है? (SSC 2005) लोक लेखा समिति प्राक्कलन समिति लोक उपक्रम समिति (a) 1 तथा 3 (b) 1 तथा 2 (c) 2 तथा 3 (d) 1, 2 तथा 3 Your score is Restart quiz parliamentary committees, forums and Groups QuizPost published:October 12, 2023