पैरा-तीरंदाज (Para Archer) और अर्जुन पुरस्कार विजेता, सुश्री शीतल देवी (Sheetal Devi), ईसीआई नेशनल पीडब्ल्यूडी आइकन (ECI National PwD Icon) होंगी .
भारतीय चुनाव आयोग (ECI – Election Commission of India) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सहयोग से मतदाताओं को बढ़ावा देने के लिए भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (IDCA – Indian Deaf Cricket Association) टीम और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (Delhi & District Cricket Association – DDCA) टीम के बीच एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच का आयोजन 16 मार्च 2024 को नई दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में किया। इस अवसर पर, प्रतिष्ठित पैरा-तीरंदाज और अर्जुन पुरस्कार विजेता सुश्री शीतल देवी को पीडब्ल्यूडी श्रेणी में राष्ट्रीय आइकन घोषित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) श्री राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार और श्री सुखबीर सिंह संधू उपस्थित थे जिन्होंने विजेता टीम को सम्मानित किया।