Organic evolution Quiz Post author: Post published: Post category:Biology Reading time:1 mins read 0 Organic evolution Quiz SARKARI LIBRARY Mananjay Mahaato 1 / 28 1. पृथ्वी पर सबसे पुराना जीव कौन-सा हैं? U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008 (a) नील हरित शैवाल (b) कवक (c) अमीबा (d) युग्लीना 2 / 28 2. शैक (लाइकेन) है-... UP TET (I-V) 27 June, 2013 (b) रसायन स्वपोषी (a) परजीवी (c) अपघटक (d) सहजीवी 3 / 28 3. जीवों के विकास (इवॉल्यूशन) के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा अनुक्रम सहीहैं?ITI 2004, IAS Pre 2009 (a) ऑक्टोपस-डॉल्फिन- शार्क (b) पैगोलि - कच्छ - बाज (c) सैलामैन्डर - अजगर-कंगारू (d) मेंढ़क - केकड़ा-झींगा 4 / 28 4. जैव विकास के संदर्भ में, सांपों में अंगों का लोप होने को स्पष्ट किया जाता है- I.A.S. (Pre) 2002 (a) अंगों का उपयोग तथा अनुप्रयोग किए जाने से (b) बिलों में रहने के प्रति अनुकूलन से (c) प्राकृतिक चयन से (d) उपार्जित लक्षणों की वंशागति से 5 / 28 5. कुछ डायनोसोरों के पर थे, यद्यपि वे उड़ नहीं पाते थे परन्तु पक्षियों के पर होते हैं जो उड़ने में हायता करते हैं। विकास के सन्दर्भ में इसका अर्थ यह है कि: [ CTET Nov. 2012] (a) सरीसृपों एवं पक्षियों के बीच कोई विकासीय संबंध नहीं है। (b) दोनों ही जीवों में पर समजात अंग हैं। (c) सरीसृपों का विकास पक्षियों से हुआ है। (d) पक्षियों का विकास सरीसृपों से हुआ है। 6 / 28 6. विकास का सिद्धांत को सर्वप्रथम किसने समझाया ? (a) न्यूटन (b) डी ब्रीज (c) चार्ल्स डार्विन (d) लैमार्क 7 / 28 7. विकास का मुख्य कारक है- 39th B.P.S.C. (Pre) 1994 (a) उत्परिवर्तन (b) हासिल किए हुए गुण (c) लैंगिक जनन (d) प्राकृतिक वरण 8 / 28 8. . आधुनिक मनुष्य के हाल का पूर्वज है- 39th B.P.S.C. (Pre) 1994 (a) जावा मनुष्य (b) क्रो-मैगनॉन मानुष (c) नियंडरथल मानुष (d) पेकिग मानुष 9 / 28 9. ऐसे अंग जो विभिन्न कार्यों में उपयोग होने के कारण काफी असमान हो सकते हैं, लेकिन उनकी मूल संरचना एवं भ्रूणीय प्रक्रिया में समानता रहती है, कहलाते हैं? Raj B.Ed 2003 (a) अवशेषी अंग (b) असमजात अंग (c) समरूप अंग (d) समजात अंग 10 / 28 10. डाइनोसोर थे- U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001 (1912) 2005. U.P. Lower Sub. (Pre) 1998 (a) सीनोजोइक सरीसृप (b) मेसोजोइक पक्षी (c) पैलियोजोइक एम्फीबिया (d) मेसोजोइक सरीसृप 11 / 28 11. भारत की विशाल वन्य बिल्लियों में किसके बारे में कहा जाता है कि वह हाल ही में विलुप्त हो गई हैं? R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992 (a) चीता (c) बाघ (b) तेंदुआ (d) सिंह 12 / 28 12. बगुला भैंस पर बैठता है, क्योंकि- CTET ( I-V) 21 Feb, 2016 (a) बगुला तथा भैंस में सहजीवी का संबंध है (b) बगुला मनोरंजन के लिए भैंस पर बैठता है (c) भैंस बगुले को एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने-जाने में मदद करती हैं। (d) बगुला भैंस को डराना चाहता है 13 / 28 13. ओपेरॉन अवधारणा को सर्वप्रथम किसने समझाया ? (a) जैकब और मोनोड (b) डी ब्रीज (c) चार्ल्स डार्विन (d) लैमार्क 14 / 28 14. दो जीव सबसे अच्छे मित्र है और साथ- साथ रहते है। इनमें से एक आवास, जल तथा पोषक तत्त्व प्रदान करता है, जबकि दूसरा भोजन बनाता एवं प्रदान करता है। जीवों के इस प्रकार के संबंध को कहते हैं : CTET July 2013| (a) स्वपोषण (b) परजीवता (c) विषमपोषण (d) सहजीवन 15 / 28 15. आर्कियोप्टेरिक्स है- 40th B.P.S.C. (Pre) 1995 (a) जुरैसिक युग का सर्वपुरातन पक्षी (b) जुरैसिक काल का सरीसृप (c) ट्राइएसिक काल का सरीसृप (d) ट्राइएसिक तथा जुरैसिक दोनों कालों का सरीसृप 16 / 28 16. उत्परिवर्तन का सिद्धान्त के द्वारा प्रस्तावित किया गया था । UP TET (1-V) 23 Feb., 2014 (a) लैमार्क (b) डार्विन (c) ह्यूगो डिब्रिज (d) पाश्चर 17 / 28 17. जीवन की उत्पति की दिशा में बनने वाले यौगिक थे? डाक विभाग सहायक 2014 (a) यूरिया तथा केन्द्रक अम्ल (b) अमीनो अम्ल तथा यूरिया (c) प्रोटीन्स तथा केन्द्र अम्ल (d) प्रोटीन्स तथा अमीनो अम्ल 18 / 28 18. जीव विकास (Evolution) को सर्वप्रथम किसने समझाया ? 43rd B.P.S.C. (Pre) 1999 (a) न्यूटन (b) आइन्सटीन (c) चार्ल्स डार्विन (d) लैमार्क 19 / 28 19. लारवा के कुछ उग्र-परिवर्तनों द्वारा वयस्क में बदलने की प्रक्रिया क्या कहलाती है? [Bihar Police Constable 22.10.2017] (a) वृद्धि (b) कायान्तरण (c) दोनों (a) और (b) (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 20 / 28 20. एक जीन एक एंजाइम की परिकल्पना को सर्वप्रथम किसने समझाया ? (a) जैकब और मोनोड (b) डी ब्रीज (c) चार्ल्स डार्विन (d) बीडल और टैटम 21 / 28 21. 'आर्कियोप्टेरिक्स' किन वर्गों के प्राणियों के बीच की योजक कड़ी हैं? R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008 (a) उभयचर व पक्षी (b) सरीसृप व पक्षी (c) सरीसृप व स्तनधारी (d) पक्षी व स्तनधारी 22 / 28 22. डार्विन द्वारा प्रस्तुत प्राकृतिक वरणवाद निम्न में से किस पर आधारित हैं? M.P.P.C.S. (Pre) 1997 (a) ओवरप्रोडक्शन (b) स्ट्रगल फॉर एक्जिस्टेन्स एण्ड वेरिएशन्स (c) सरवाइवल ऑफ द फिटेस्ट (d) उपर्युक्त सभी 23 / 28 23. 'योग्यतम की उत्तरजीविता' का प्रतिपादन किया? RPSC 2005 (a) लैमार्क (b) डार्विन (c) डी. ब्रीज (d) पाश्चर 24 / 28 24. उत्परिवर्तन (Mutation) को सर्वप्रथम किसने समझाया ? (a) न्यूटन (b) डी ब्रीज (c) चार्ल्स डार्विन (d) लैमार्क 25 / 28 25. 'प्रजातियों की उत्पत्ति' एक रचना है- UP TET (I-V) 15 Oct., 2017 (a) लैमार्क की (b) चार्ल्स डार्विन की (c) ह्यूगो डिब्रिज की (d) पाश्चर की 26 / 28 26. मैमथ पूर्वज है R. A. S. / R. T.S. (Pre) 2008 (a) कुत्ते का (c) ऊट का (b) घोड़े का (d) हाथी का 27 / 28 27. -------------विकास के सिद्धान्त से संबंधित है। RRB Group D 15.11.2018 (Shift-III) RRB Group D 04.10.2018 ( Shift-II) (a) लैमार्क (b) चार्ल्स डार्विन (c) ह्यूगो डिब्रिज (d) पाश्चर 28 / 28 28. वर्तमान प्रमाण के अनुसार, पृथ्वी पर जीव का उद्गम हुआ है, लगभग- 40th BPSC (Pre) 1995 (a) 20,000 वर्ष पूर्व (b) 2,00,000 वर्ष पूर्व (c) 20,00,000 वर्ष पूर्व (d) 2,000,000,000 वर्ष पूर्व Your score is Restart quiz You Might Also Like Biology Introduction Genetics Quiz Virus, Monera, Bacteria Quiz